स्कूटी के VIP नंबर के लिए शख्स ने लगाई 1 करोड़ 12 लाख की बोली, जानिए क्या है पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों वीआईपी नंबर (फैंसी नंबर) का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक पर इस नंबर और इसकी कीमत की चर्चा हो रही है। दरअसल, यह वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 एक स्कूटी के लिए खरीदा गया है और सबसे ज्यादा खास बात यह है कि खरीददार ने इस नंबर की बोली 01 करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 रुपये की लगाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहिया वाहनों के वीआईपी नंबर के लिए कोटखाई के वाहन पंजीकरण कार्यालय की तरफ से गुरुवार को ऑनलाइन बिड मंगाई गई थी।
ऑनलाइन बिड में 26 लोगों ने आवेदन किया था। ऑनलाइन नीलामी में परिवहन विभाग की ओर से HP99-9999 नंबर की मूल कीमत महज 1,000 रुपये तय की गई थी। दो दिनों तक चली इस बोली में यह नंबर एक करोड़ से ज्यादा रुपये में बिक गया ।
बोली लगाने वाला नहीं आया पैसा जमा करने
फैंसी नंबर की बोली का मामला अब गर्माता जा रहा है मामले में बोलीदाता ने ऑक्शन के दौरान खरीदा नंबर नहीं लिया तो उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हिमाचल विभाग के निदेशक को आदेश दिए हैं कि यदि बोलीदाता नंबर लेने से इंकार करता है तो उसके खिलाफ सरकारी सिस्टम के दुरुउपोग में केस दर्ज किया जाए. उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हैं कि पहले एसडीएम को जांच सौंपी जाए, फिर मामला पुलिस के पास जाएगा बताया जा रहा कि सोमवार को बोरी दाता को पैसे जमा करना था लेकिन उसने जमा नहीं किया।
अगले बोलीदाता को दिया समय:
अगले बोलीदाता एक करोड़ 11 हजार वाले हैं उन्हें तीन दिन का समय मिलेगा यदि वे भी क्विट कर जाते हैं तो फिर एक करोड़ पांच सौ रुपए बोली लगाने वाले को भी तीन दिन का समय मिलेगायदि कोई सामने नहीं आया तो इस फैंसी नंबर की ऑक्शन कैंसिल कर नए सिरे से बोली लगाई जाएगी।
अचानक से ये मामला पूरे देश में सुर्खियों में आ गया जब एक बोलीदाता ने एक करोड़ रुपए से अधिक का दाम लगा दिया. बाद में एक करोड़ रुपए से अधिक का दाम लगाने वाले कुल तीन बोलीदाता हो गए मीडिया में सुर्खियां बटोरने के बाद जब प्रदेश सरकार को ये खबर मिली तो सरकार के भी कान खड़े हुए।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



नैनीताल:भवाली में 100 से अधिक लोगों ने कराई निःशुल्क स्वास्थ्य जांच,डॉ. अभिनव असवाल मरीजो को दी सलाह-VIDEO
Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO
राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा चौक बंद नो फ्लाई जोन में रहेगा पूरा नैनीताल जनपद VIDEO
दर्दनाक सड़क हादसा, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे खड़े ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 15 लोगों की दर्दनाक मौत