Uttarakhand Landslide: केदारनाथ गौरीकुंड में भारी बारिश से भूस्खलन, दुकानों में कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

ख़बर शेयर करें

पहाड़ों पर लगातार हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हैं कई जगहों से लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही है उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ गौरीकुंड में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. यहां पहाड़ी से चट्टान टूटने के बाद उसकी चपेट में कई दुकानें आई हैं जहां 8 से 10 लोगों के दबने की सूचना आ रही है.

मौके पर रेस्क्यू के लिए टीम पहुंची है. गौरीकुंड के समीप डॉट पुलिया के पास की है जानकारी के अनुसार केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में देर रात भीषण बारिश के बाद हादसा हुआ है. यहां पहाड़ी से मलबा गिरने से दो दुकानें ढह गईं. हादसे के वक्त दुकानों में कई लोग सो रहे थे.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:दिल्ली से शादी कर भागे प्रेमी युगल हल्द्वानी में छुपा, पुलिस में पकड़ा जाने पुरा माजरा

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात से ही जारी है. हालांकि ख़राब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कत आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक रुद्रप्रयाग में आज दिनभर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन रुक-रुक कर जारी है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: (हैवानियत)किशोरी को अगवा कर बहला फुसलाकर किया दुष्कर्म,पीड़िता ने सुनाई आपबीती आरोपी गिरफ्तार


भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड में 6 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. IMD के मुताबिक, उत्तराखंड में शुक्रवार को भी भारी बारिश के आसार बन रहे हैं. राज्य के 8 जिलों देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हो रहे हैं. कई जगह इसके चलते हाइवे बंद हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: निकाय चुनाव को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस तारीख को हो सकती है अधिसूचना जारी सितंबर में होंगे चुनाव

गुरुवार को बदरीनाथ हाइवे पर छिनका के करीब फिर से भूस्खलन के कारण यातायात 4 घंटे बंद रहा है, जबकि गंगोत्री-यमुनोत्री हाइवे भी मलबे के कारण 3 घंटे तक बंद रहे हैं. उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी जिलों में 82 सड़कें बंद हैं.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें