जियो, एयरटेल, Vi ने महंगे किए रिचार्ज प्लान, ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा करोड़ों का बोझ-देखे नए रेट

ख़बर शेयर करें

देश की टेलिकॉम कंपनियां, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. तीनों कंपनियों ने ऐलान कर दिया है कि अगले हफ्ते से इनके प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी जाएगी. रिलायंस जियो और भारती एयरटेल का नया प्लान रेट 3 जुलाई से लागू कर दिया जाएगा,

वहीं वोडाफोन आइडिया की नई दरें 4 जुलाई से लागू कर दी जाएंगी. जियो अपने प्लान के मोबाइल रिचार्ज की दरों में 12 से 25% की वृद्धि करेगी. वहीं एयरटेल प्लान की कीमतों में 15 से 20% की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आखिर में वोडाफोन आइडिया के प्लान में 11 से 24% की वृद्धि होने का ऐलान किया गया है. जाहिर है कि सभी कंपनियों के प्लान में इतनी बढ़ोती हुई है तो ग्राहकों की जेब पर भार बढ़ जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लापता युवती आसिफ के साथ वृंदावन से बरामद, चौंकाने वाली वाली घटना आई सामने

जियो-एयरटेल-वीआई रिचार्ज प्लान की तुलना
जहां एयरटेल और वीआई के लिए नई दरें 199 रुपये (2 जीबी डेटा + 28 दिनों के लिए असीमित कॉलिंग) से शुरू होती हैं, वहीं जियो की पेशकश की शुरुआती कीमत 189 रुपये है. इन तीनों टेलीकॉम कंपनियों के 56 दिनों वाले मोबाइल प्लान की कीमतें लगभग एक समान हैं. जब 84 दिनों वाले प्लान की कीमत की बात करें तो जियो प्लान की कीमत 666 रुपये से बढ़कर 799 रुपये हो गई है. एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (VI) के प्रीपेड प्लान की कीमत 719 रुपये से बढ़कर 859 रुपये हो गई है. इसके अलावा डेटा प्लान और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पूर्व गृहमंत्री

दरअसल, जियो और एयरटेल का 2999 रुपए वाला प्लान बढ़कर 3599 रुपए का हो जाएगा। वहीं, वोडाफोन-आइडिया का 2899 रुपए वाला प्लान 3499 रुपए का हो जाएगा। कीमत बढ़ने से पहले अगर आप 365 दिन यानी 1 साल की वैलिडिटी के साथ आने वाले ये रिचार्ज करते हैं तो 600 रुपए बच जाएंगे।

अनलिमिटेड डेटा प्लान की तुलना
28 दिनों के लिए 1GB/दिन
जियो 249 रुपये
एयरटेल 299 रुपये
वीआई 299 रुपये
28 दिनों के लिए 1.5GB/दिन
जियो 299 रुपये
एयरटेल 349 रुपये
वीआई 349 रुपये
28 दिनों के लिए 2GB/दिन
Jio 349 रुपये
Vi 379 रुपये (एक महीने के लिए)

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand:शादीशुदा प्रेमिका निकली कातिल, घर बुलाकर पति और देवर से करवा दिया मर्डर

56 दिनों के लिए 1.5GB/दिन
Jio 579 रुपये
Airtel 579 रुपये
Vi 579 रुपये
56 दिनों के लिए 2GB/दिन
Jio 629 रुपये
Airtel 649 रुपये
Vi 649 रुपये
84 दिनों के लिए 1.5GB/दिन
Jio 799 रुपये
Airtel 859 रुपये
Vi 859 रुपये
84 दिनों के लिए 2GB/दिन
Jio 859 रुपये
Airtel 979 रुपये
Vi 979 रुपये
365 दिनों के लिए 2.5GB/दिन
Jio 3,599 रुपये
365 दिनों के लिए 2GB/दिन
Airtel 3,599 रुपये
365 दिनों के लिए 1.5GB/दिन
Vi 3,499 रुपये

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें