हुनर बोलता है,पहाड़ के प्रहलाद नेगी खुद के संसाधनों से बना रहे हेलीकॉप्टर:देखें VIDEO

ख़बर शेयर करें

पहाड़ के युवाओं में हुनर की कमी नहीं है ऐसा ही कर दिखाया है पौड़ी जिले का एक होनहार युवक प्रहलाद नेगी अपने खुद के संसाधनों से हैलीकॉप्टर बनाने के प्रयासों में जुटा हुआ है जिससे वे अपने सपनो को उडान दे पाये, प्रहलाद 1 साल के भीतर ही हैलीकाप्टर का आधा निर्माण कर चुके हैं

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में घर में संदिग्ध हालात में लगी आग, 11 झुलसे कई की हालत नाजुक, सभी हायर सेंटर रेफर

पहलाद का दावा है उसको अगर सरकार की तरफ से इस निर्माण के लिये आर्थिक मद्द मिली तो वे हैलीकापटर का पूरा निर्माण ढेड साल के भीतर ही पूरा देगा प्रहलाद ने फिलहाल 150 सीसी का बाईक इंजन हैलीकापटर में इस्तमाल किया है जिसको शुरू करने में पैट्रोल का इस्तमाल किया जा रहा है हालांकि प्रहलाद ने बताया कि एक हाईटैक इंजन से 1400 आरपीएम से हैलीकॉपटर आसानी से उडान भर लेेगा

प्रहलाद खुद की एक मैकेनीक शॉप चलाते है प्रह्नलाद ने कहा कि उसका सपना है कि वे कुछ हटकर निर्माण करें और इसके प्रयासों में वे 1 साल से जुटा हुआ है इससे पहले भी प्रहलाद इयर परेसर साईकिल का निर्माण कर चुके है और अब हैलीकापटर के निर्माण में लगे हुए है लेकिन आर्थिक सहायता न मिलने के कारण फिलहाल वे अपने कार्य को पूरा नहीं कर पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में घर में संदिग्ध हालात में लगी आग, 11 झुलसे कई की हालत नाजुक, सभी हायर सेंटर रेफर

प्रह्लाद का सपना है कि वह अपने हाथों से हेलीकॉप्टर तैयार कर स्वदेशी तकनीकी का हेलीकॉप्टर तैयार करना चाहते हैं जिससे कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार उसको छोटी जगहो पर भी उड़ाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में कार गोरी नदी में गिरी एक व्यक्ति की मौत,

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें