Gold-Silver Price:सोना खरीदने का अच्छा मौका,दामों में आई गिरावट जानें क्या है 10 ग्राम गोल्ड-सिल्वर का रेट
Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार- चढ़ाव बना हुआ है सोमवार को सोना चांदी के दाम स्थिर बने हुए हैं.
विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में रुपये की तेजी के साथ 24 कैरेट सोने का दाम करीब 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए।
रविवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 58,200 रुपये था, जिसमें कोई बदलाव नहीं हुई है. वहीं आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 63,490 रुपये है. चांदी के दाम की बात करें तो इसमें कमी आई है, आज 1 किलो चांदी के दाम 79,000 रुपये हो गए हैं.
कैसे जानें सोने की शुद्धता
सोने की शुद्धता के लिए हॉल मार्क दिया गया है, जिससे आप सोने की शुद्धता को पता कर सकते हैं.
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता।
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अलग-अलग धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें