Budget 2025: मोबाइल, LED टीवी, कपड़ा और ईवी होंगी सस्ती… जानिए बजट में क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा
Budget 2025:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट लोकसभा में पेश कर दिया है. यह बजट युवाओं से लेकर महिलाओं पर फोकस रखा गया है. वहीं गरीब, मिडिल क्लास और किसानों के लिए भी इस बजट में खास तोहफा दिया गया है. साथ ही वित्त मंत्री ने टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी छूट का ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा. वहीं कुछ चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है, जिस कारण बहुत सी चीजें सस्ती हुई हैं. आइए जानते हैं बजट में हुए ऐलान के बाद कौन-कौन सी चीजें सस्ती और महंगी हो सकती हैं?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश करते हुए कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है, जिससे कुछ चीजों के दाम कम होने की उम्मीद है. खासतौर पर इलैक्ट्रॉनिक्स, दवाइयों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों से जुड़ी वस्तुएं अब सस्ती हो जाएंगी.
बजट में क्या हुआ सस्ता
इलैक्ट्रॉनिक्स,दवाइयां,36 जीवनरक्षक दवाए,कैंसर की दवाएं,इलेक्ट्रिक गाड़ी, मोबाइल फोन, मोबाइल बैटरी, फिश पेस्ट,लेदर गुड्स
सरकार ने कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी के स्क्रैप, लीड, जिंक और अन्य 12 खनिजों को भी बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट देने का ऐलान किया है. इससे बैटरी और खनिज बेस प्रोडक्ट की कीमतों में कमी आएगी.
वित्त मंत्री ने कहा कि सालाना 12.75 लाख रुपये तक कमाने वालों को अब कोई भी इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इसमें 75 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल है। सीतारमण ने कहा कि 18 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले टैक्सपेयर्स को 70,000 रुपये की बचत होगी जबकि 25 लाख तक 1.10 लाख रुपये की बचत होगी। सीतारमण ने कहा कि ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई है। टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है। टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए भी बड़ी घोषणा की गई है।
वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स की नई व्यवस्था में छूट दी है। पिछले बजट में भी स्डैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाया गया था। ऐसे में यह सवाल फिर से उठने लगा है कि क्या सरकार पुरानी टैक्स व्यवस्था को खत्म करना चाहती है। अगर ऐसा होता है तो सेविंग वाली काफी स्कीम पर अगर दिखाई दे सकता है। हो सकता है कि लोग इनमें निवेश करने से दूरी बना लें।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी:गांजा तस्करी में महिला सहित तीन को 12-12 साल कठोर कारावास, करीब 25 किलो बरामद हुआ था गांजा
हल्द्वानी:नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास, जाने मामला
लालकुआं:इंद्रा अकैडमी ने ‘ज्योतिर्गमय’ थीम के साथ धूमधाम से मनाया अपना छठा वार्षिकोत्सव-VIDEO
उत्तराखंड:इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, पति छोड़ प्रेमी के घर पहुंची महिला, जमकर हुआ बवाल, जानें पूरा मामला
उत्तराखंड:नर्सिंग की छात्रा से हैवानियत पुलीस जांच में जुटी