हर हर शंभू के बाद फरमानी नाज ने जन्माष्टमी पर गाया कृष्ण भजन,- मिल रही है वाहवाही–देखे (VIDEO)
कुछ दिनों पहले भी फरमानी नाज का कृष्ण भजन रिलीज हुआ है।सॉन्ग हर हर शंभू की अपार सफलता के बाद फरमानी नाज ने कृष्ण भजन रिलीज किया था गाने में फरमानी कृष्ण भक्ति में डूबी नजर आ रही है फरमानी नाज के गाने का नाम हरे हरे कृष्णा था फरमानी का ये गाना भी सुपर डुपर हिट हुआ. फरमानी नाज के गाने को लोगों की जबरदस्त वाहवाही मिली. उनके गानों को मिलियंस में व्यूज मिलते हैं।।
जन्माष्टमी पर फरमानी का भजन सुने
फरमानी नाज के भजन गाने पर बवाल भी छिड़ता है. मगर फरमानी इन सभी चीजों से नहीं डरती हैं. वे बेखौफ होकर अपने गाने के पैशन को जी रही हैं. फरमानी सभी के लिए इंस्पिरेशनल हैं. फरमानी के मुताबिक, संगीत का कोई धर्म और भाषा नहीं होती है. फरमानी को अगर लोगों की ट्रोलिंग मिली तो प्यार भी कम नहीं मिला है. हर हर शंभू गाने पर जब विवाद छिड़ा था तब उन्हें सपोर्ट करने वालों की कमी नहीं थी।
देशभर में जन्माष्टमी की धूम है. ऐसे में अगर कोई नया कृष्ण भजन सुनने को मिल जाए तो बात ही क्या होगी. फैंस के मन की बात आपकी चहेती सिंगर फरमानी नाज ने पढ़ ली. इसलिए जन्माष्टमी के मौके पर फरमानी नाज ने अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. ये गाना कृष्ण भजन है, जिसे फरमानी की आवाज में सुनना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है।
फरमानी के इस ब्रैंड न्यू जन्माष्टमी भजन का नाम है दीवानी दीवानी. फरमानी की आवाज में ये गाना सुकून देता है. गाने के लिरिक्स राज हिंडसन और अनुज मुलहेड़ा ने लिखे हैं. फरमानी का ये खूबसूरत भजन सुनने के बाद फैंस का दिन बन गया है. उन्होंने फरमानी की आवाज की तारीफ की है. लोगों ने फरमानी पर गर्व जताया है. एक यूजर ने लिखा- बहुत ही सुंदर गाया आपने. फरमानी के जन्माष्टमी भजन को जिसने भी सुना है वो उनका दीवाना हो गया है. 17 घंटे में फरमानी के इस भजन को 140 k व्यूज मिल चुके हैं. व्यूज अभी यही रुके नहीं हैं बढ़ते ही जा रहे हैं।
फरमानी नाज ने सावन के महीने में हर हर शंभू गाया था. फरमानी की आवाज में ये शिव भजन हिट हुआ, मगर फरमानी नाज का शिव भजन गाना कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों को रास नहीं आया था. उन्होंने फरमानी को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फरमानी के शिव भजन गाने को गुनाह और शरीयत के खिलाफ बताया.
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भी फरमानी के खिलाफ नफरत फैलाई. पर फरमानी अपने नेक इरादों से टस से मस नहीं हुईं. वे बैकफुट पर नहीं आईं. उल्टा फरमानी नाज ने हर हर शंभू के बाद अपने नए गाने रिलीज किए. जिसमें उन्होंने कृष्ण भजन और देशभक्ति गीत गाए थे।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें