प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की अर्टिका कार की भीषण टक्कर, 3 की मौत, 8 घायल

Ad
ख़बर शेयर करें

सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं उत्तर प्रदेश बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं, आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा बांदा जिले के अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के टोकन नंबर 16 पर हुआ. यहां राजस्थान की एक अर्टिगा कार को मध्य प्रदेश से आ रही तेज रफ्तार सफारी कार ने पीछे से टक्कर मार दी. सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:दो बच्चों के पिता ने किशोरी से किया दुष्कर्म,मोबाइल छीन इंस्टाग्राम पर लिख दिया"'ये दो हजार में बिकती है'

पुलिस के अनुसार, राजस्थान के नागौर जिले से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही अर्टिगा कार चित्रकूट होते हुए प्रयागराज जा रही थी. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कार में सवार एक यात्री को दस्त की समस्या होने लगी. इसके चलते कार को धीमा किया गया. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही मध्य प्रदेश की सफारी (Tata Safari) कार ने अर्टिगा को जोरदार टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें 👉  विषकन्या:प्रेम प्रसंग में बाधा बना पति, सांप से डसवाया, सांप ने 10 जगह काटा,मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज,पत्नी प्रेमी गिरफ्तार

इस टक्कर के कारण अर्टिगा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में अर्टिगा कार में सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य आठ लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान अभी जारी है. वहीं, घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि दुर्घटना में 11 लोग घायल हुए थे, जिनमें से तीन को अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है. प्रारंभिक जांच में सफारी कार की तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने को हादसे की वजह बताया गया है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें