LPG Price Hike: फिर बढ़े घरेलू LPG गैस के दाम, जाने नया रेट, फिर महंगाई की मार

ख़बर शेयर करें

आम आदमी की जेब को एक बार फिर से झटका लगा है. तेल कंपनियों ने एक बार फिर से घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. देश में अब घरेलू गैस सिलेंडर 1000 रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं घरेलू LPG के अलावा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हुआ है।

Ad Ad

इस महीने दूसरी बार बढ़ी एलपीजी सिलेंडर की कीमत
घरेलू के साथ-साथ कमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी बढ़ी
दिल्ली में 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 3.50 रुपये बढ़ी
कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में आठ रुपये की बढ़ोतरी
इससे पहले 7 मई को भी बढ़े थे दाम।

जानकारी के मुताबिक, आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 3 रुपये 50 पैसे बढ़े हैं। जिसके बाद देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1000 के पार हो गया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद आज से दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 1003 रुपये, कोलकाता में 1029 रुपये, चेन्नई में 1018.5 रुपये हो गया है।


देश में इससे पहले 7 मई 2022 को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ था और उस समय 50 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी-भरकम बढ़ोतरी की गई थी. इसके साथ ही मई महीने में दो बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की जा चुकी है. वहीं, आज कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी 8 रुपये महंगे हो चुके हैं।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें