हल्द्वानी दंगा: दंगाइयों को मुख्यमंत्री के चेतावनी नुकसान का एक-एक पैसे की भरपाई दंगाइयों से, सख्त कार्रवाई भविष्य के लिए बनेगा मिसाल:CM धामी-देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी दंगा: नुकसान का एक-एक पैसे की भरपाई दंगाइयों से, सख्त कार्रवाई भविष्य के लिए बनेगा मिसाल:CM धामी-देखे-VIDEO

Ad

हल्द्वानी: गुरुवार को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिक के बगीचे में सरकारी भूमि पर बने अवैध मस्जिद और मदरसा हटाने के दौरान हुए विवाद और दंगा के बाद बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है फिलहाल स्थिति नियंत्रण पर. पुलिस और पैरामिलिट्री के फोर्स क्षेत्र की लगातार कांबिंग कर निगरानी कर रही है. दंगा में पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दंगाइयों के पत्थरों में 300 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं जबकि 10 करोड़ से अधिक की सरकारी संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO

पुलिस दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हालात का जायजा लेने हल्द्वानी पहुंचे अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर चुके हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दंगा करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्सा जायेगा. दंगाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. दंगे में हुए नुकसान का एक-एक पैसे की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी


अल्मोड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखण्ड की शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा हम दंगाइयों पर इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे कि यह कार्रवाई भविष्य के लिए मिसाल बन जाएगी.एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बनभूलपुरा में गुरुवार को हुए दंगे को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद गोली चलानी पड़ी उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर बने अवैध मस्जिद और मदरसे को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ वहां गया था लेकिन घटना के दौरान मलिक के बगीचे का पूर्व का मालिक अपने साथियों के साथ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया क्योंकि अब्दुल मलिक के द्वारा मस्जिद और मदरसा बनाया गया था और अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थिति वहां पर खराब होने लगी जिसके बाद लोग उग्र हुए और पुलिस और प्रशासन पर हमला बोल दिया पूरे मामले में शुरुआती सूत्रधार अब्दुल मलिक और उसके बेटे को माना गया है जिसके खिलाफ नामजद कर उनकी तलाश की जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:चलती कार बनी आग का गोला,चालक ने ऐसे कूदकर बचाई जान अग्निशमन के छुटे पसीने -VIDEO


उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण पर है और अभी तक किसी तरह का कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है उन्होंने कहा कि पूरे घटना में भारी संख्या में पुलिस के जवान घायल हुए हैं लेकिन बवाल के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी और कर्मचारी मिसिंग नहीं हुआ है.
पुलिस पल-पल की निगरानी कर रही है, बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू लागू है अज्ञात और नामजद लोगों की तलाश की जा रही है वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जो भी लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें