उत्तराखंड: पिता को क्या पता! जिस बेटे को पाल-पोश कर बड़ा कर रहा है वही लेगा उसका जान, मोबाइल चलाना रोकना पिता को रोकना पड़ा भारी

ख़बर शेयर करें

मोबाइल चलाने से मना करने पर बेटे ने ही अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मलखान हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। आरोपी की निशानदेही पर एक खेत से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी हरिद्वार ने पांच हजार रुपये का नकद इनाम दिया है।

Ad Ad

खानपुर थाना क्षेत्र के हस्तमौली गांव निवासी मलखान उर्फ मलखा की शुक्रवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का पता परिवार के लोगों को सुबह उस समय लगा जब वह सोकर उठे। गोली शरीर से सटाकर मारी गई थी। गोली की आवाज सुनकर परिवार का कोई भी सदस्य कैसे नहीं उठा। यह बात पुलिस को परेशान कर रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई हल्द्वानी रोड गोदाम से सात चोरी की मोटरसाइकिल बरामद दो गिरफ्तार-VIDEO

यही वजह थी कि पुलिस की जांच घर के ही इर्द-गिर्द घूमने लगी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सोमवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मलखान की हत्या उसके ही 19 वर्षीय बेटे सूरज ने की है। एसएसपी ने बताया कि हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस को कई ऐसे सबूत मिले जिनसे साफ पता चल रहा था कि हत्यारा बाहर का नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(लापरवाही)कार की खिड़की से टक्कर, बाइक सवार युवक सड़क पर गिरा,ट्रक ने कुचला हुई दर्दनाक मौत, सामने आई दिल दहलाने वाले वीडियो-VIDEO

जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि सूरज बहुत अधिक मोबाइल चलाता है। मलखान उसे इसके लिए मना करता था। इस बात को लेकर अक्सर पिता-पुत्र में टकराव होता था। उसने ही पिता की हत्या की साजिश रच डाली। शुक्रवार रात जिस समय मलखान सोया हुआ था तो सूरज ने उसके सीने से सटाकर गोली मार दी। परिवार के अन्य सदस्य गहरी नींद में थे।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ पर टूटा सोने चांदी का भाव,जानें अपने शहरों में आज का ताजा भाव

गोली की आवाज उन्हें आई लेकिन कोई हलचल न होने पर वह वापस सो गए। एसएसपी ने बताया कि हत्यारे की निशानदेही पर गन्ने के खेत से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है। आरोपी का चालान कर दिया गया है। पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा एसएसपी ने की है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें