VIDEO: पहाड़ की पीड़ा: पीठ पर लादकर कई किलोमीटर पैदल महिला मरीज को पहुंचाया अस्पताल, लोगों ने उठाई मांग
उत्तराखंड की बदहाल सड़क और स्वास्थ्य किसी से छिपी नहीं है. बदहाल स्वास्थ्य और सड़क व्यवस्थाओं के चलते कई बार लोग असमय अपनी जान गंवा रहे हैं. सरकार और सिस्टम को आईना दिखाने वाला एक तस्वीर एक बार फिर से पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला से सामने आया है. जहां एक बीमार बुजुर्ग महिला को टूटी फूटी और खतरनाक रास्तों से चार किलोमीटर पीठ पर लादकर कर ग्रामीण अपने वाहन से अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को इलाज किया है.
सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पवन सिंह धामी ने बताया कि मामला धारचूला के ग्राम सभा जुम्मा के पनियार गांव का है. एलागाड़-जुम्मा सड़क पिछले दो माह से अधिक समय से सड़क बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है. गुरुवार को गांव की बुजुर्ग महिला श्रीमती ज्युता देवी पत्नी सुंदर सिंह बीमार बीमार हो जाने से चलने में असमर्थ थी. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से महिला को पीठ पर लाद कर महिला को धारचूला अस्पताल पहुंचाया गया.
सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पवन सिंह धामी ने बताया कि थोड़ा खराब होने के चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. दो महीने पहले मालवा आ जाने से सड़क पूरी तरह से बंद है.
कोई गांव का मुख्य रास्ता कटा हुआ है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
यहां तक की लोगों को गैस सिलेंडर भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है लोगों को गैस सिलेंडर बनाने के लिए कंधे पर गैस सिलेंडर रखकर कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है. बुजुर्ग और बीमार लोगों को लाने ले जाने के लिए डोली और पीठ का सहारा लेना पड़ रहा है.
सड़क के निर्माण के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन सड़क ठीक नहीं होने से ग्रामीणों को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. सामाजिक कार्यकर्ता पवन सिंह धामी ने बताया कि सड़क टूटने के चलते लोगों के घरों तक खाद्यान्न और एलपीजी सिलेंडर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से सड़क को तुरंत दुरुस्त करने की मांग उठाई है.
सामाजिक कार्यकर्ता पवन सिंह धामी पूर्व में भी गांव के बीमार बुजुर्ग और महिलाओं को इस तरह से पीठ पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाते रहे हैं. इसके अलावा ग्रामीणों के राशन और गैस सिलेंडर को भी पहुंचने में मदद कर रहे हैं. कई महीनो से सड़क क्षतिग्रस्त होने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें