उत्तराखंड: अनोखी परंपरा, धूमधाम के साथ दुल्हन ले कर गई दूल्हे के घर बारात, बाराती में हुए शामिल-VIDEO
शादी की रस्मो में आप जरूर सम्मिलित हुए होंगे और अक्सर दूल्हे के साथ एक बारात मेहमान के रूप में अन्य बारातियों के साथ दुल्हन के घर गए भी होंगे लेकिन अगर आपको हम यह कहे कि दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर जाए तो क्या कभी ऐसे शादी समारोह में आप भी सम्मिलित हुए अगर नहीं तो चलो आपको दिखाते है ऐसी परपंरा को जो सामान्य शादी से बिल्कुल विपरीत है, दरअसल ऐसा भी क्षेत्र है जहां दुल्हन फेरे और जयमाला से पहले ही दूल्हे की गैरमौजूदगी में घर से विदा होती है और अपने बारात मेहमानों के साथ दूल्हे के घर बारात लेकर जाती है दुल्हन के साथ एक दो मेहमान नहीं बल्कि 100 से भी अधिक बारात मेहमान दूल्हे के घर पहुचे।
मामला उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से सामने आया है जहां बॉर्डर मोरी आराकोट क्षेत्र और इससे लगता हुआ बाबर और जौनसार का चकराता देहरादून का क्षेत्र और हिमाचल का बॉर्डर क्षेत्र जहां इस तरह की परंपरा सदियों से चली आ रही है, परंपरा बिल्कुल सामान्य शादी से बिल्कुल अलग है जिसे जोजड़ा शादी कहा जाता है जिसमें दुल्हन अपने बारातियों के साथ दूल्हे के घर जाती है दिलचस्प बात तो यह है कि दुल्हन के फेरे भी और जयमाला भी दूल्हे के घर ही होते हैं यह तस्वीर जो आप देख रहे हैं इसमें दुल्हन कविता नाम की युवती करीब 100 बारातियों के साथ अपने गांव जागटा आराकोट से दूल्हे मनोज लकी के क्लीच गांव पहुंचती है जहां शादी की सभी रस्में दूल्हे के घर में ही निभाई जाती है यह तस्वीर बिल्कुल सामान्य शादी से विपरीत भी है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: अनोखी परंपरा, धूमधाम के साथ दुल्हन ले कर गई दूल्हे के घर बारात, बाराती में हुए शामिल-VIDEO
उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO
हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO
देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश