उत्तराखंड:हेलीकॉप्टर किराये पर देने का झांसा देकर कंपनी से 1.90 करोड़ की ठगी, जाने पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

देहरादून:चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर किराये पर देने का झांसा देकर नोएडा की एक कंपनी से 1.90 करोड़ रुपये धोखाधड़ी का मामला सामने आया है पूरे मामले में। नोएडा की कंपनी के मालिक ने देहरादून की एक एयरलाइंस के तीन डायरेक्टरों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि एयरलाइंस ने पीड़ित कंपनी को रकम लौटाने के लिए कई चेक भी दिए, लेकिन सभी बाउंस हो गए। आरोप यह भी हैं कि एयरलाइंस के सारे दस्तावेज भी जांच में झूठे पाए गए हैं. धोखाधड़ी को लेकर नोएडा की प्राइवेट लिमिटेड के मालिक ने शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी चार्टर्ड हेलीकॉप्टर उड़ाने और सहायक परिवहन गतिविधियां करती है। उनकी कंपनी को चारधाम यात्रा के लिए कुछ हेलीकॉप्टर किराये पर लेने थे। इसके लिए देहरादून की एक एयरलाइंस के डायरेक्टर सहित तीन लोगों से संपर्क किया।

तीनों ने कहा था कि उनके पास हेलीकॉप्टर किराये पर देने के लिए पूरे अधिकार हैं और बताया गया कि उन्होंने आठ कंपनियां अधिग्रहित की हुई हैं।
एयरलाइंस की ओर से छह हेलीकॉप्टर देने का वादा किया गया। अनुबंध के अनुसार एयरलाइंस को 1.90 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार,घर मे अकेला पाकर घटना को दिया अंजाम

सभी हेलीकॉप्टर उन्हें 15 मई 2024 से 30 जून 2024 और 15 सितंबर से 28 अक्तूबर 2024 के बीच दो बार में दिए जाने थे। लेकिन, जैसे ही तारीख पास आई तो ये सभी लोग मुकर गए। बार-बार कहने पर भी कंपनी ने हेलीकॉप्टर मुहैया नहीं कराया एयरलाइंस के सारे कागजात की जांच कराई। पता चला कि ये सारे दस्तावेज आरोपियों ने झूठे बनाए थे। हेलीकॉप्टर के बारे में उन्होंने जो दावे किए थे वह भी सब गलत थे इन लोगों ने पैसे लौटाने के लिए कई चेक भी दिए, लेकिन सभी बाउंस हो गए। पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दि हैं.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:रोडवेज़ स्टेशन पर खुलेआम गुंडागर्दी कंडक्टर पर हमला,सामने आया CCTV वीडियो-देखे-VIDEO

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें