उत्तराखंड:सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, PCS के पदों पर जल्द होगी भर्ती, पढ़िये पूरी खबर


उत्तराखंड में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है लोक सेवा आयोग एक बार फिर पीसीएस अफसर बनने का मौका दे रहा है. इसके लिए शासन स्तर से रिक्त पदों के सापेक्ष अधियाचन भेजा जा चुका है. जल्द ही आयोग अधियाचन का अवलोकन करने के बाद विज्ञप्ति जारी कर सकता है.
उत्तराखंड में पीसीएस के 122 पदों पर भर्ती निकलने जा रही है. अभी लोक सेवा आयोग विभिन्न रिक्त पदों का अध्ययन करेगा. इसके बाद ही विज्ञप्ति जारी करने का निर्णय होगा, लेकिन शासन स्तर पर रिक्त पदों के लिए होमवर्क किया जा चुका है. इसके बाद ही अधियाचन आयोग को भेजे गए हैं.
इससे पहले 189 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई. अब 122 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इस मामले पर अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल से ईटीवी भारत ने बात की. उन्होंने बताया अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेजा जा चुका है. इसके लिए शासन स्तर से होमवर्क पूरा करने के बाद अब आयोग को अधियाचन के आधार पर विज्ञप्ति जारी करनी है




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें