उत्तराखंड: लिव इन रिलेशनशिप में युवती ने बच्‍ची को दिया जन्‍म, भाभी पर लगाया गंभीर आरोप

ख़बर शेयर करें

लिविंग रिलेशनशिप में रहने वाली एक महिला ने अपनी भाभी सहित चार पर उसकी दो दिन की नवजात बेटी को बेचने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसकी नवजात बच्ची को रुपये लेकर बेचा गया है। कोर्ट के आदेश पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने तीन महिलाओं सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह देहरादून नेहरू कॉलोनी स्थित एक अस्पताल में नौकरी करती है. साल 2017 में 10 जून 2024 तक वह एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रही. पीड़िता ने पिछले साल 25 नवंबर को एक प्रतिष्ठित अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. डिलीवरी के 2 दिन बाद महिला को उसकी भाभी डिस्चार्ज करा कर एक होटल में लेकर चली गई. पीड़िता का आरोप है कि भाभी की परिचित हरिद्वार निवासी महिला भी होटल में मौजूद थी.

दोनों ने केशव पुरम पश्चिमी दिल्ली निवासी एक दंपति को होटल में बुलाया. होटल में बुलाने के बाद पीड़िता की दो दिन की बेटी को दिल्ली के दंपति को दे दिया गया. पीड़िता को धमकी देकर डराया गया. इसके बाद पीड़िता ने अपने लिव इन पार्टनर के साथ विवाह कर लिया और 7 जून को डोईवाला थाने और इसके बाद एसएसपी कार्यालय में शिकायत की. पीड़िता ने उसकी बेटी को वापस दिलाने की फरियाद लगाई. उसका आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. सुनवाई नहीं होने पर महिला ने कोर्ट की शरण ली इसके बाद मामला दर्ज हुआ है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 10 मई 2024 को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली है। इस शादी में उसके भाई-भाभी को छोड़कर अन्य सभी शामिल हुए थे।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें