उत्तराखंड:सीएम धामी ने बहनों से बंधवाई राखी, सरकारी नौकरियों में 30% का आरक्षण देने का दिया तोहफा-देखे-VIDEO
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत पहुंचे, जहां उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज अमोड़ी और शुभ मंगलम बैंकट हॉल बनबसा में आयोजित रक्षाबंधन समारोह में प्रतिभाग किया. इसी बीच उन्होंने रक्षाबंधन के पर्व पर स्थानीय बहनों से राखी बंधवाई और भारी संख्या में मौजूद बहनों ने मुख्यमंत्री धामी की दीर्घायु की कामना की. सीएम ने बहनों को सरकारी नौकरियों में 30% का आरक्षण देने का भी तोहफा दिया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चम्पावत में रक्षाबन्धन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा और उनके दीर्घायु की कामना की। साथ ही सीएम ने 3916.85 लाख रूपए की 26 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें 2510.95 लाख की 13 योजनाओं का लोकार्पण और ₹ 1465.90 लाख की 13 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत महिला लाभार्थियों को चेक भी बांटे। इसके साथ ही जिले में बेहतर कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित पिरूल, ऐपण, सूत और अन्य स्थानीय उत्पादों से बनाई गई रखी और अन्य निर्मित उत्पादों की भी सराहना की।
मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि चंपावत उनका घर है,यहां का हर कोई उनका परिजन है। उन्होंने कहा वो हर स्थिति में अपने परिजनों एवं प्रदेशवासियों के साथ रहेंगे। माताओं और बहनों से मिले आशिर्वाद से वो स्वयं को ऊर्जावान और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें