उत्तराखंड:BJP ने ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषित, जाने प्रत्याशियों के नाम


देहरादून। उत्तराखण्ड में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के तहत भारतीय जनता पार्टी ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई गई। भाजपा ने यह निर्णय संगठन के दिशा-निर्देशों व स्थानीय जनसमर्थन के आधार पर लिया है। 14 अगस्त को चुनाव होने हैं जिसको देखते हुए भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित किया है,
अधिसूचना के मुताबिक, जिला पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुख के लिए 11 अगस्त को नामांकन होगा। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। 12 अगस्त को नामांकन वापसी का मौका मिलेगा। 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच मतदान और मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी।






अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें