Uttarakhand:बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरा बोलोरो वाहन, 2 युवकों की मौत 4 घायल
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि महिला, 2 मासूमो समेत 4 लोग घायल हो गए। सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सड़क हादसा टिहरी जिले के तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग का है। जहां एक बोलेरो वाहन कखुर के पास सड़क से खाई में गिर गई। वाहन ऋषिकेश से आगरखाल की ओर जा रहा था।
बताया कि कखुर के पास सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुघर्टनाग्रस्त हो गई। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की मौत हो गई है।अन्य सभी घायल ठीक हैं।
चार लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि दो लोगों को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया।
घायलों के नाम
दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह ( 35 वर्ष) निवासी ग्राम कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर।
2-शीला पत्नी दिलबर (30 वर्ष) पता उपरोक्त।
3-आरव पुत्र दिलबर (6 वर्ष)
4-शिवांशी पुत्री दिलबर (4 वर्ष)
5-बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह (25 वर्ष)
6- सुनील पुत्र छप्पन सिहं (26)
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी कुमाऊं कमिश्नर के जनसुनवाई में महिला पहुंची आटा लेकर , जाने फिर क्या हुआ
हल्द्वानी: खड़े कैंटर से टकराई बाइक, युवक की मौत एक की हालत नाजुक
उत्तराखंड:घर मे शादी की तैयारियां मेहमानों को कार्ड बंटे चुके, अब शादी से पहले युवती प्रेमी संग फरार, सदमे में परिवार
हल्द्वानी:शैमफोर्ड स्कूल में छठे वार्षिकोत्सव ‘सद्चरितम्’ का भव्य आयोजन SSP मंजूनाथ टी.सी रहे मुख्य अतिथि