उत्तराखंड:शादीशुदा व्यक्ति ने युवती से बनाए अवैध संबंध, लड़की पैदा होने पर दोनों को छोड़ हुआ फरार

ख़बर शेयर करें

शादीशुदा व्यक्ति ने खुद को रसूखदार बताकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद प्रेमिका के साथ अवैध संबंध बनाए। जब लड़की पैदा हुई तो आरोपित दोनों को छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।एसएसपी को दी शिकायत में महिला ने बताया कि राकेश चंद नाम के व्यक्ति पूजा पाठ करवाने के बहाने उनके घर आने जाने लगा। कुछ समय बाद झूठी शान और बड़े-बड़े सपने दिखाकर उसने स्वजन के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। यकीन दिलाया कि वह बिल्डर है और उसके देहरादून व दिल्ली में कई मकान व फ्लैट हैं।

पीड़ित ने बताया कि आरोपित के झांसे में आकर स्वजन शादी के लिए तैयार हो गए। इसके बाद वह राकेश चंद के साथ घूमने जाने लगी। राकेश से जब भी शादी की बात की तो वह पारिवारिक व व्यवसायिक व्यस्तताओं का बहाना बनाकर टाल देता था।

यह भी पढ़ें 👉  थाने में खूब रोया दूल्हा… शादी भी हुई जयमाला भी हुआ फिर दुल्हन ने साथ जाने से कर दिया इनकार जाने मामला

इसी बीच आरोपित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बार-बार शादी करने को कहने पर उसने बताया कि उसकी पूर्व में शादी हो चुकी है। जिससे तलाक का केस न्यायालय में लंबित है। तलाक होने पर वह शादी कर लेगा।

इसके बाद आरोपित ने उसे फरवरी 2021 से दिसंबर 2022 तक कैनाल रोड क्षेत्र में किराये के कमरे में रखा। इसी बीच उसकी एक पुत्री हुई। अचानक आरोपित के व्यवहार में परिवर्तन आया और वह उसे व उसकी बच्ची मायके में छोड़कर चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दुकान बंद कर रहे व्यापारी पर चार हमलावरों ने सरेआम पाटल से किया हमला, दुकान में जमकर तोड़फोड़,-VIDEO

अब जब भी वह शादी की बात करती है तो आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देता है।थानाध्यक्ष रायपुर गिरीश नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें