उत्तराखंड:MSY और PMEGP योजना का बेरोजगार युवा इस तरह उठाएं लाभ,50 लाख तक लोन मिलेगी 35% की सब्सिडी

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: अगर आप स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं तो खबर आपके लिए है.
उत्तराखंड सरकार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही हैं जिसका युवा लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन रहे है.
अगर आप कारोबार या लघु उद्योग लगाना चाहते हैं तो सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना(MSY) या प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(PMEGP) योजना के तहत लोन लेकर आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ दूसरे को भी रोजगार दे सकते हैं. योजना के तहत सरकार यूनिट लगाने वाले को 15% से लेकर 35% तक सरकार छूट भी उपलब्ध करा रही है.महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नैनीताल पल्लवी गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत राज्य सरकार 25 लाख रुपए तक 15% से 20% की सब्सिडी में लोन उपलब्ध करा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:नेताओं की गुंडागर्दी,टोल कर्मियों को टोल टेक्स मांगना पड़ा भारी, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,किया तोड़फोड़-देखे-VIDEO


योजना के तहत रेडीमेंट शॉप, जनरल स्टोर, ब्यूटी पार्लर, मसाला उद्योग, फर्नीचर उद्योग,मुर्गी पालन, डेयरी उद्योग, बकरी पालन, आटा चक्की, सहित अन्य कारोबार के लिए लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे लोग स्वरोजगार के साथ-साथ दूसरों को रोजगार दे सकें. इसके अलावा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 50 लाख रुपए तक सब्सिडी युक्त लोन जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से ले सकते है. जहां 15% से लेकर 35% तक सब्सिडी दी जा रही है. योजना के तहत शहरी क्षेत्र में सामान्य वर्ग को 15% जबकि एससी,एसटी ओबीसी के अलावा महिलाओं को 25% जबकि ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य वर्ग को 25% जबकि एससी एसटी ओबीसी के अलावा महिला लाभार्थी को 35% तक लोन पर छूट दिया जा रहा है.
योजना के तहत कोई लाभार्थी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत योजना का लाभ लेना चाहता है तो www.msy.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत pmegpe-portel.com आवेदन कर योजना का लाभ ले सकता हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में जली हुई कार में मिला महिला का कंकाल,युवक पर हत्या के बाद महिला को कार सहित जिंदा जलाने का संदेह,-VIDEO

योजना का तहत लाभार्थी को उत्तराखंड का स्थाई निवासी होने के साथ-साथ उसका बैंक में खाता, और आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत नैनीताल जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन से 750 लोगों को स्वरोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष में 831 लोगों को बैंक के माध्यम से लोन उपलब्ध कराया गया है. जिसके तहत 2077 लोगों को रोजगार भी मिला है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले में 112 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था. जिसके सापेक्ष में 187 लोगों को सब्सिडी युक्त लोन स्वीकृत किया गया है जिसके तहत 748 लोगों को रोजगार भी प्राप्त हुआ है. महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वरोजगार योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जिला उद्योग केंद्र की वेबसाइट या कार्यालय में संपर्क कर स्वरोजगार अपनाने के लिए आवेदन कर सकता है. उन्होंने बताया कि सरकार की मंसा है युवा अधिक से अधिक स्वरोजगार के क्षेत्र में स्वालंबी बनते हुए दूसरों को भी रोजगार महिया कराये.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें