पिथौरागढ़ में दो नाली बंदूक और 6 जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार -देखे VIDEO

ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह* के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में दिनांक- 11.03.2023 को एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विजडम तिराहा से पहले डाट पुलिया के पास संयुक्त रुप से चैकिंग/छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध दो नाली 12 बोर बन्दूक व 06 जिन्दा कारतूस 12 बोर के बरामद किये गए।

पकड़े गए व्यक्ति से नाम- पता पूछने पर उसने अपना नाम रोहित कुमार पुत्र सुरेश राम, निवासी- ग्राम कुमालगाँव, थाना थल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 21 वर्ष बताया, जिसके पास से उक्त दो नाली बन्दूक व कारतूस का कोई लाइसेंस / कागजात नहीं पाया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मैं उक्त दो नाली बन्दूक व कारतूस को लखीमपुर खीरी से मो0 शाफिक से खरीदकर लाया हूँ जिसका मेरे पास कोई कागजात नहीं है।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बरामद अवैध दो नाली 12 बोर बन्दूक व 06 जिन्दा कारतूस को सील कर जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रफ्तार का कहर हल्द्वानी -लालकुआं हाईवे पर ऑटो और ट्रक में भिड़ंत 7 लोग गंभीर रूप से घायल-VIDEO

नाम/पता अभियुक्त:- रोहित कुमार पुत्र सुरेश राम, निवासी- ग्राम कुमालगाँव, थाना थल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 21 वर्ष ।

बरामद माल:- अवैध दो नाली 12 बोर बन्दूक व 06 जिन्दा कारतूस 12 बोर।

यह भी पढ़ें 👉  UKPSC:उत्तराखंड में 525 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, शुरू हुए आवेदन

पुलिस टीम:-

  1. उ0नि0 श्री हीरा सिंह डांगी- कोत0 पिथौरागढ़, 2. उ0नि0 श्री हेम चन्द्र तिवारी- प्रभारी एस0ओ0जी0, 3. हेड का0 छत्तर सिंह, 4. का0 अशोक बुदियाल- एस0ओ0जी0, 5. का0 आनन्द खनका- एस0ओ0जी0, 6. का0 गोविन्द रौतेला- एस0ओ0जी0, 7. का0 सोनू कार्की- एस0ओ0जी0।
Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें