उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, नैनीताल सहित इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी

उत्तराखंड में मौसम बार-बार लोगों की परीक्षा ले रहा है. कई पर्वतीय जिलों में आसमान से आफत की बारिश बरस रही है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. के लिए कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में नैनीताल, पिथौरागढ़ देहरादून में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है.


मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 15 और 16 सितंबर को कई जिले में भारी बारिश की सम्भावना व्यक्त की गई है. जिसको देखते हुए देहरादून जनपद के साथ-साथ, नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने 16 सितंबर को स्कूलों की छुट्टी घोषित की है इसके अलावा डीएम पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने 16 सितंबर को जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 12वीं तक अवकाश घोषित कर दिया है.
वहीं जिले के विभिन्न हिस्सों में देर शाम तेज बारिश भी हो रही है. तेज बारिश के कारण थल मुनस्यारी
मलबा आने से कई मार्ग बंद हो गया है. मौसम विभाग के द्वारा हाई अलर्ट घोषित करने के बाद डीएम से सभी अधिकारियों से सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं.






अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें