उत्तराखंड:मौसम विभाग की चेतावनी,इन जनपदों में आंधी तूफान.ओलावृष्टि व बिजली गिरने की संभावना

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है राज्य के सभी जिलों में आज बारिश होने का अनुमान है, साथ ही राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है। केंद्र ने रविवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ बिजली/ओलावृष्टि/तेज हवा (50-60 किमी प्रति घंटे) की संभावना के बारे में नारंगी चेतावनी जारी की है। केंद्र ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ बिजली/तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) की संभावना के बारे में पीली चेतावनी भी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:हाइवे पर नशे में धुत महिला का हंगामा, गुजर रहे वाहनों पर मारा झपट्टा, देखिए VIDEO

इसके अलावा, राज्य के पर्वतीय जिलों में कई स्थानों और मैदानी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। राज्य की अनंतिम राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज़ हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने का अनुमान है। देहरादून में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आग के गोले में तब्दील हुई मोटरसाइकिल, बाल बाल बचा सवार-VIDEO देखे

इस बीच, शनिवार को विभिन्न स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः देहरादून में 34 डिग्री सेल्सियस और 22.1 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 32.5 डिग्री सेल्सियस और 20.2 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 25.5 डिग्री सेल्सियस और 11.4 डिग्री सेल्सियस तथा नई टिहरी में 23.8 डिग्री सेल्सियस और 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बद्रीनाथ और कुछ अन्य स्थानों पर बहुत हल्की बारिश दर्ज की गई।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें