उत्तराखंड:प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को पोल से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

युवक को गांव में आकर प्रेमिका से मिला महंगा पड़ गया। शख्स को ग्रामीणों ने पकड़ लिया फिर बिजली के पोल से बांधकर जबरदस्त मारपीट करने के बाद उसे छोड़ दिया। इस मारपीट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,इसके बाद परिजनों ने लक्सर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस आरोपियों को पहचान कर पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Ad Ad

लक्सर के रामपुर रायघटी गांव में प्रेमिका से मिलने आए मुजफ्फरनगर (यूपी) को ग्रामीण ने पड़कर जमकर पीट दिया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित, दीपक बने अध्यक्ष

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के सोतीपुर गांव निवासी युवक का लक्सर कोतवाली के रामपुर रायघटी गांव में अपने रिश्तेदार के घर आना जाना था। इस दौरान गांव की एक युवती से उसका प्रेम संबंध हो गया। बताया गया है कि दोनों परिजनों को बताए बिना कोर्ट मैरिज भी कर चुके हैं। युवक अक्सर रात में युवती से मिलने उसके गांव आता था। इस 16 जून की रात में वह युवती से मिलने आया था,लेकिन युवती के कमरे में घुसने से पहले ही गांव के लड़कों ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने युवक को वहीं बिजली के खंभे से बांध दिया और उसे जमकर पीटा गया। बाद में लोगों के कहने पर उसे छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित, दीपक बने अध्यक्ष

घटना के दौरान किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल फोन से पूरी मारपीट की वीडियो बना ली। घटना के चार-पांच दिन बाद उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी वायरल कर दी वायरल वीडियो होने पर वीडियो युवक के परिजनों तक पहुंची तो उन्होंने उसे पूरी घटना की जानकारी ली इसके बाद परिजन लक्सर पहुंचे और दो नामजद वह पांच अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। एसएसआई ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें