उत्तराखंड:(गजब का शौक़) कार की स्टेटस सिंबल UK.0001 नंबर खरीदा साढ़े 12 लाख में….

Ad
ख़बर शेयर करें

स्टेटस सिंबल बन चुके वीआइपी नंबर 0001 लेने की चाह में कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। यही कारण है कि परिवहन विभाग की अनोखे नंबरों की आनलाइन बोली में इस बार भी 0001 नंबर ने नया रिकार्ड स्थापित कर दिया।

Ad

देहरादून वासियो के लिए स्टेटस सिंबल बन चुके वीआईपी नंबर 0001 लेने की चाह में कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं. इस बार भी 0001 नंबर ने नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया. डेढ़ महीने पहले 25 मई को ही यह नंबर 13.77 लाख रुपए में बिका था और अब नई सीरीज के लिए बोली में यह नंबर 12.30 लाख रुपए में खरीदा गया. यह दूसरी बार है जब 0001 ने 10 लाख रुपए से ऊपर की कीमत को पार किया है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर इन जिलों में अलर्ट , रखें अपना ख्याल

गुरुवार को नई सीरीज के लिए खुली बोली में यह नंबर 12.30 लाख रुपये में खरीदा गया। यह दूसरी बार है जब 0001 ने 10 लाख रुपये से ऊपर की कीमत को पार किया है।

आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि इस बार (यूके07-एचडी) सीरीज कुल 28 नंबरों की आनलाइन बोली लगाई गई। उन्होंने बताया कि (यूके07-एचडी) सीरीज के लिए 0001 नंबर ने इस बार भी सर्वाधिक बोली का स्थान पाया। यह नंबर दयानिधि शर्मा ने अपनी लग्जरी कार के लिए 12.30 लाख रुपये में खरीदा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी;उत्तराखंड पुलिस वर्दी पहनकर रील्स बनाना पड़ा भारी, बाजार से खरीदी थी वर्दी, पहुंचे हवालात -VIDEO

दूसरे नंबर पर इस बार 0007 नंबर रहा, जो तीन लाख 75 हजार रुपये में बिका। तीसरा स्थान 0009 नंबर रहा, जो तीन लाख 33 हजार रुपये में बिका। चौथे नंबर पर 7777 रहा, जो एक लाख 59 हजार रुपये की बोली में खरीदा गया। पांचवें नंबर पर 0005 रहा जो एक लाख 25 हजार रुपये जबकि 1111 नंबर एक लाख 07 हजार रुपये में बिका।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:रामगढ़ रेंज में हमारा स्कूल हमारे वन कार्यक्रम के तहत किया गया वृहद वृक्षारोपण

आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने बताया कि (यूके 07-एचडी) सीरीज के लिए 0001 नंबर ने इस बार भी सर्वाधिक बोली लगी,यह नंबर दयानिधि शर्मा ने अपनी लग्जरी कार के लिए 12.30 लाख रुपए में खरीदा है. साथ ही आवेदकों को अब बोली की रकम 30 दिन की निर्धारित समय-सीमा में जमा करानी होगी. साथ ही 0001 और 0786 नंबर ऐसे हैं, जिनकी न्यूनतम कीमत एक लाख रुपए है, जबकि बाकी नंबरों की न्यूनतम कीमत 25 हजार व 10 हजार रुपए है.

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें