उत्तराखंड:सौ चूहे खाकर ‘बिल्ली’ महाकुंभ चली, धोए ‘पाप’, चखा लंगर…जाने फिर

Ad
ख़बर शेयर करें

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्यामलाल गुरुजी की हत्या के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए शहरों की खाक छान रहे दंपती 24 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।
राजधानी देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों की गई 70 वर्षीय रिटायर्ड प्रिंसिपल श्यामलाल की हत्या के मामले में फरार दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. श्यामलाल का शव 20 फरवरी को सहारनपुर के बडगांव थाना क्षेत्र से बरामद हुआ था. पुलिस ने इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी महिला और उसके MBBS स्टूडेंट पति पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. दोनों को पुलिस ने पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है.

दोनों दिल्ली, मुंबई, जयपुर, प्रयागराज और कुरुक्षेत्र होते हुए अमृतसर पहुंचे थे। उन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
दंपती ने श्यामलाल से मोटी रकम ऐंठने के चक्कर में उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और मोठी रकम ऐंठने के लिए पूरा षड़यंत्र रचा था, लेकिन उन्होंने कमरे में छिपाए गए कैमरे देख लिया। इसी दौरान मारपीट में दंपती ने श्यामलाल की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के चार टुकड़े कर उसे सहारनपुर में नदी में फेंकवा दिया। शव को ठिकाने लगाने में शामिल महिला के भाई और जीजा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:किताब और फीस के खेल में फंसे 25 निजी स्कूल अब होगी कार्यवाही, स्कूल संचालकों में खलबली

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी महिला गीत और बुजुर्ग श्यामलाल के बीच पिछले 12 सालों से अवैध संबंध थे. आरोप है कि महिला ने श्यामलाल की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसा ऐंठने की योजना बनाई थी. इसके लिए महिला और उसका पति (एबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था) ने अलग से किराए का कमरा भी लिया था.

गीता और उसके पति हिमांशु चौधरी ने हत्या के बाद श्यामलाल की लाश के काट कर टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक के बैग में भरकर नहर में ठिकाने लगा दिया था. इस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे. इस साजिश में शामिल दो अन्य आरोपियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें एक गीता का भाई है और दूसरा उसका साथी. इन दोनों ने ही श्यामलाल के शव को ठिकाने लगाया था.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अगले 4 दिन मौसम रहेगा खराब, इन जिलों में होगी बरसात, रहें विशेष सतर्क

पुलिस के अनुसार, करीब सात महीने पहले ही गीता की मुलाकात हिमांशु चौधरी से हुई. हिमांशु चौधरी देहरादून में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान दोनों करीब आए और शादी करने का फैसला किया. हिमांशु चौधरी से शादी के बाद गीता का श्यामलाल से मिलना जुलना बंद हो गया, जिससे श्यामलाल परेशान था.

श्यामलाल ने गीता को दिया था 20 लाख का ऑफर: पुलिस ने बताया कि श्यामलाल लगातार गीता पर मिलने का दबाव डाल रहा था. साथ ही श्यामलाल ने गीता को बेटा देने के बदले 20 लाख रुपए देने की पेशकश की थी. यही एक वजह श्यामलाल की मौत का कारण भी बना.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:जानवर चुगाने गई 10 वर्षीय बालिका से तीन किशोरों ने किया सामूहिक दुष्कर्म,

गीता पांच महीने की गर्भवती: जानकारी के अनुसार गीता वर्तमान में करीब पांच महीने की गर्भवती है. उसके गर्भ में पल रही संतान को लेकर पुलिस चिकित्सीय जांच कराने की तैयारी कर रही है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गीता अबतक श्यामलाल से 10 लाख रुपए से अधिक की धनराशि ले चुकी थी. मृतक के नाम पर देहरादून में करोड़ों की जमीन भी है.

हत्या के बाद दंपति ने प्रयागराज कुंभ ने किया स्नान: श्यामलाल की हत्या के बाद गीता और हिमांशु पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग शहरों में छिप रहे थे. दंपति के पास ज्यादा पैसे भी नहीं थे, इसलिए उन्होंने छिपने के लिए ऐसी जगह चुनी जहां कम पैसा लगे और खाना भी आराम से मिल जाए. इसलिए दंपति पहले जयपुर गए, जहां वो एक धर्मशाला में रुके और मंदिरों में खाना खाया.

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें