प्रेमी-प्रेमिका की शादी में पुलिस वाले भी बने बाराती, थाने से विदा हुई दुल्हन,


एक प्रेमी-प्रेमिका की थाने में शादी हुई। युवक-युवती ने एक-दूसरे को जयमाला डाला और थाने से विदा होकर दुल्हन घर पहुंची। परिवार वालों के साथ पुलिस वाले भी बाराती बने।
मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले जिले से सामने आया है
दरअसल, कोतवाली पहुंची युवती प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई। परिजनों के काफी समझाने के बाद भी युवती नहीं मानी। इसके बाद दोनों के परिजनों की मौजूदगी में युवती का विवाह उसके प्रेमी से कोतवाली परिसर स्थित मंदिर में करा दिया गया।
सोमवार को क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी युवती कोतवाली पहुंची। उसने गांव नसरूल्लागढ़ के रहने वाले अपने प्रेमी पर शादी न करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा है। वह उसके साथ शादी कर साथ रहना चाहती है पर वह शादी नहीं कर रहा है। युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
इस पर पुलिस प्रेमी को थाने बुलाया। पुलिस के बुलाने पर प्रेमी युवक परविंदर परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच गया। इसके बाद काफी समझाने पर भी युवती नहीं मानी। इसके बाद दोनों गांवों के जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में कोतवाली परिसर स्थित मंदिर में युवती और परविंदर की शादी करा दी गई। वर-वधू ने जयमाला डालकर परिजनो का अशीर्वाद लिया। इस दौरान मिठाई खिलाकर वहां मौजूद सभी लोगों मुंह मीठा कराया गया। घर वालों के साथ पुलिस वालों भी बाराती बने। मौजूद लोाग दुल्हन और परविंदर की शादी के साक्षी बने। इसके बाद परविंदर अपनी दुल्हन को कोतवाली से विदा कर घर ले गया। फिलहाल शादी पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें