उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना, पॉजिटिव मामलों में इजाफा 20 दिन में तीन की मौत

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर से कोविड-19 का खतरा बढ़ने लगा है. सोमवार को राजधानी में करीब 26 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. कोरोना फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. ऐसे में अस्पतालों में कोविड जांच जारी है, तो वहीं आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था भी की गई है. कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में घर में संदिग्ध हालात में लगी आग, 11 झुलसे कई की हालत नाजुक, सभी हायर सेंटर रेफर

उत्तराखंड में कोरोना केसों ने एक बार फिर टेंशन देनी शुरू कर दी है। चिंता की बात है कि प्रदेश में कोरोना केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की 20 दिनों में मौत भी हो गई है। कोरोनो के बढ़ते केसों में बीच स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। सभी जिल मुख्य चिकित्साधिकारी को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

कोविड गाइडलाइन का पालन करने की भी लोगों से अपील की जा रही है। चिंता की बात है कि देहरादून जिले में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में कार गोरी नदी में गिरी एक व्यक्ति की मौत,

दून अस्पताल में रविवार रात को निजी अस्पताल से भर्ती कराई गई 54 वर्षीय महिला की सोमवार सुबह मौत हो गई। दून अस्पताल के क नोडल अधिकारी डा. अनुराग अग्रवाल के मुताबिक सारकोईडोसिस नामक गंभीर बीमारी थी, वह शॉक में भी थी।
सोमवार को उत्तराखंड में 30 लोग करना संक्रमित पाए गए

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें