हल्द्वानी:नैनीताल रोड पर दर्दनाक हादसा,पहाड़ी से सर पर गिरा बोल्डर, स्कूटी सवार युवक की मौत, युवती घायल-

पहाड़ों पर बारिश और मालवा लोगों के लिए जानलेवा बन रहे हैं नैनीताल जिले के नैनीताल-भवाली रोड पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हादसा हुआ है जहां पहाड़ी से गिरे बोल्डर से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हुई है जबकि स्कूटी इस बार एक महिला घायल हुई है.


बताया जा रहा है कि श्यामखेत भवाली निवासी 33 वर्षीय रमेश चन्द्र अपनी भाभी को दिखाने बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल आए थे. अस्पताल से उपचार कराने के बाद वह स्कूटी से वापस श्यामखेत लौट रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वे भवाली रोड स्थित एक मोड़ के समीप पहुंचे, तभी ऊपर से अचानक बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर गिर पड़े। इनमें से एक पत्थर सीधे स्कूटी पर आ गिरा और रमेश चन्द्र के सिर पर लग गया.
बताया जा रहा है कि रमेश ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन पत्थर की चोट इतनी गहरी थी कि हेलमेट भी उनकी जान नहीं बचा सका. हादसे के तुरंत बाद रमेश सड़क पर गिरकर अचेत हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी और दोनों घायलों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें