खेत में बेहोश मिला पीएसी जवान… कार में मिली पत्नी की लाश, गाड़ी में मिला ये चौंकाने वाला सामान

ख़बर शेयर करें

पीएसी सिपाही की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सिपाही और उसकी पत्नी शनिवार दोपहर उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर इनायत खां के जंगल में बेहोश पड़े मिले थे। सूचना पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सुराग खंगाले। कार से मिले सिरिंज और इंजेक्शन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सिपाही का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:धू-धू कर कर जली दुकान, लाखों का सामान जलकर राख-VIDEO

जानकारी के मुताबिक पीएसी आठवीं बटालियन में तैनात आरक्षी रवि शनिवार सुबह अपनी पत्नी के साथ कार लेकर बिथरी थाना क्षेत्र में दवा लेने गए थे। दोपहर बाद फरीदपुर इनायत खा के जंगल में दोनों बेहोश हालत में पड़े मिले। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर बिथरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों को नकटिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस की जांच और संदिग्ध फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कार से सिरिंज व इंजेक्शन बरामद किया. पुलिस इन चीजों की जांच कर रही है कि कहीं यह घटना आत्महत्या या कोई साजिश तो नहीं है. एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया कि फिलहाल सिपाही रवि ठीक से बयान नहीं दे पा रहा है. उसकी बताई गई कहानी संदेह के घेरे में है. पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:साढ़े 18 बीघा जमीन के लिए की थी भाई की हत्या कर बहाई थी खून,अब जमीन हुई सरकार की

जानिए क्या कहा परिवार और पड़ोसियों ने?
रवि और मीनू की शादी कुछ साल पहले हुई थी. उनके परिवार और पड़ोसियों के मुताबिक, दोनों के बीच कोई बड़ी अनबन की खबर नहीं थी. लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह सच में कोई अपराधियों द्वारा की गई वारदात है या फिर इसके पीछे कोई और ही साजिश है. पुलिस ने रवि का मेडिकल टेस्ट कराया है और मामले से जुड़े सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है. मीनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें