कुमाऊं में आफत की बारिश,बागेश्वर में देखते ही देखते घर हुआ जमींदोज, देखते ही देखते भर-भरा कर गिरा घर-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है बारिश के चलते जहां नैनीताल जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सरकारी मशीनरी को अलर्ट पर रखा है. बागेश्वर जनपद कपकोट क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को संकट में डाल दिया है. भनार गांव में स्थित एक मकान लगातार बारिश के कारण कमजोर हो गया था और अचानक दरक गया.गनीमत रही कि घर में रहने वाले लोग पहले ही स्थिति को भांप कर आवश्यक सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे.

Ad


बागेश्वर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिले की करीब तीन दर्जन सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं, जिनमें 32 ग्रामीण मार्ग और चार प्रमुख सड़कें शामिल हैं।.जगह-जगह भूस्खलन और मलबा गिरने से यातायात ठप हो गया है, जिससे ग्रामीणों को 5 से 7 किलोमीटर तक पैदल सफर करना पड़ रहा है.जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि सड़कों को खोलने का कार्य जारी है, लेकिन लगातार बारिश राहत और बचाव कार्यों में बड़ी बाधा बन रही है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:नाना की हैवानियत नाबालिग बच्ची बनी मां… पुलिस के गिरफ्त में नाना


नैनीताल जिले में हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने जिले में हो रही बारिश एवं मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए, किसी भी प्रकार की आपदा की घटना होने पर तत्काल (रिस्पॉन्स समय कमसे कम) आपदा प्रभावित घटना स्थल पर पंहुच कर राहत एवं बचाव कार्य कराने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माण ऐंजेसियों को निर्देश दिए कि सड़क मार्ग बंद होने पर तत्काल उसे खोलते हुए आवागमन को सुचारु किया जाए, इस हेतु जेसीबी ऑपरेटर सभी सवेदनशील स्थल पर तैनात रहें.
जिलाधिकारी ने जिले के सभी नदियों, नालों अंतर्गत भी नजर बनाए रखते हुए विशेष सावधानी बरतने व किसी भी प्रकार की घटना, जल भराव आदि की स्थिति पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए इनमें जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने पर निकटस्थ निवास कर रहे स्थानीय लोगों को सूचित करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में तैनात राजस्व एवं ग्रामय विकास विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों को क्षेत्र में रहते हुए किसी भी प्रकार की घटना होने पर दूरभाष 05942-231178, 79,81 एवं मोबाइल नंबर 8433092458 एवं टॉल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सूचना देते हुए तत्काल मौके पर पहुंच पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून काल में वह अपना मोबाइल बंद नहीं रखेंगे और किसी भी प्रकार की आपदा की घटना पर तत्काल रिस्पॉन्स करेंगे.
साथ ही जिलाधिकारी ने आम जनता से भी अपील की है कि वह मौसम की चेतावनी के मद्देनज़र विशेष सतर्कता बरतें, पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक वर्षा होने पर आवागमन से बचै और सुरक्षित रहें.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें