कई राज्यों में लूट अपहरण सहित कई घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर : उधम सिंह नगर के गदरपुर पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है जो कई राज्यों में लूट अपहरण सहित कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी तमंचा भी बरामद किया है बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में अपहरण, लूट समेत कई मामलों में फरार चल रहा था। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
थानाध्यक्ष गदरपुर सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि इसी साल 13 मार्च को गूलरभोज निवासी गुरमुख सिंह ने तहरीर देकर कहा था कि गूलरभोज में उसका होटल है। होटल में दिनेशपुर निवासी जुगराज उर्फ जग्गा सिंह अपने साथियों के साथ खाना खाने आया था। इस दौरान होटल पर विवाद खड़ा हो गया जिसके बाद अपराधी जग्गा ने उनसे मारपीट करना शुरू कर दी इस दौरान उसने तमंचे से फायर कर दी जिससे वह घायल हो गया था। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था । जिसे रविवार को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के जांच पड़ताल में पता चला कि जग्गा के ऊपर कई राज्यों में लूट अपहरण सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें