हल्द्वानी:इस इलाके में 200 से अधिक पुलिस व कर्मचारियों की टीम पहुची अचानक, जाने फिर क्या हुआ-VIDEO

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: .शनिवार से पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर विभिन्न गतिविधियों में करवाई किया है पुलिस ने बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्यापन अभियान चला रही है पुलिस ने हल्द्वानी शहर के चारों ओर नाकाबंदी करके वाहनों और किराए के घरों में रहने वालों की जांच की. इस अभियान में एसपी सिटी, सीओ, कोतवाल सहित लगभग 200 पुलिसकर्मी शामिल रहे. शनिवार सुबह से चलाए गए अभियान के तहत अभियान दोपहर तक चला.

एक साथ इतनी संख्या में फोर्स और पुलिस को अधिकारियों को देखकर लोगों में भी दहशत फैल गई. पुलिस की अलग-अलग व्यक्ति में अलग-अलग जगह पर जाकर लोगों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है. पुलिस का फोकस खासकर बाहर से अगर यहां रहने वाले लोगों पर था इस दौरान पुलिस की टीम उनके दस्तावेज के जांच किये.
सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा इस तरह के अभियान चलाए जाते हैं जिसके तहत शनिवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के कई इलाकों में सत्यापन अभियान चलाया गया जहां लोगों से पूछताछ की गई और उनके दस्तावेज चेक किए. सत्यापन अभियान के दौरान कुछ के पास दस्तावेज नहीं पाए जाने पर उनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ऑनलाइन गेम ने बीएससी की छात्रा की ले जी जान, हार गई लाखों रुपए,पिता को लिखा सुसाइड नोट

अभियान के तहत बाहर से आकर यहां पर रहने वाले लोगों के अलावा इस क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों का सत्यापन की गई उन्होंने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा.
गौरतलब है की पिछले दिनों पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण चिह्नित के दौरान बड़ी संख्या में अवैध रूप से रह रहे लोगों का सत्यापन किया गया जहां नेपाली मूल के लोग भी यहां जहां नेपाली मूल के लोगों ने भारतीय नागरिकता हासिल कर आधार कार्ड, पहचान पत्र के साथ-साथ सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे थे.
बनभूलपुरा क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. पूर्व में भी चलाए गए चेकिंग पर सत्यापन अभियान के दौरान कई संदिग्घ मिले थे जिनके खिलाफ पुलिस ने करवाई किया था. ऐसे में पुलिस एक बार फिर से सत्यापन अभियान चलाया है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें