उत्तराखंड में नहीं थम रहा मॉनसून का कहर, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; पढ़िए मौसम अपडेट….

उत्तराखंड में मॉनसून का कहर जारी है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश के आसार हैं।मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत, और पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है। रविवार को भी भारी बारिश की संभावना है


देहरादून, नैनीताल से लेकर अल्मोड़ा तक बारिश की संभावना जताई गई है। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाये हुए हैं। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।
आज देहरादून, नैनीताल, और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत, और पौड़ी में मध्यम से भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट लागू है। तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा), गर्जन और बिजली गिरने की भी आशंका है।
देहरादून: राजधानी में आज मूसलाधार बारिश का अनुमान है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। जलभराव और ट्रैफिक जाम की आशंका है।
नैनीताल: पहाड़ों की रानी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट। तापमान 24-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
हरिद्वार और ऋषिकेश: गंगा के किनारे बसे इन शहरों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना।
पहाड़ी जिले (उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग): भूस्खलन और नदियों के जलस्तर बढ़ने का खतरा। येलो अलर्ट जारी।
मैदानी इलाके (ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार): उमस भरी गर्मी के साथ हल्की से मध्यम बारिश। तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।







अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें