उत्तराखंड: महिला से बनाया शारीरिक संबंध ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए किया मजबूर,आत्महत्या का देखता रहा लाइव वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

महिला को आत्महत्या करने के लिये उकसाने वाले आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से दबोचकर सलाखों तक पहुंचा है. आरोपी महिला की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करके काफी दिनों से शारीरिक शोषण और पैसे ऐंठ रहा था महिला मजबूरन तंग होकर आत्महत्या कर ली थी. पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी के ऊपर 5 हजार का ईनाम घोषित किया था.

एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त मनोज कुमार लोहिया पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी सिरकुंच, थाना झूलाघाट पिथौरागढ़ द्वारा एक महिला से जान पहचान बनाकर उसका शारीरिक शोषण किया तथा उसकी अश्लील वीडियो बनाई इसके बाद वह महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की मांग करने लगा . महिला ने अपनी पेंशनर सास एवं पति से किसी न किसी बहाने से पैसे लेकर समय-समय पर अभियुक्त को कुल ₹20000 दिए भी थे लेकिन आरोपी महिला से लगातार पैसे की डिमांड कर रहा था. महिला जब और पैसे की व्यवस्था नहीं कर पाई तो महिला ने इसी साल 7 जुलाई को घर के पंखे पर लटक कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली महिला द्वारा फांसी के वक्त अभियुक्त के साथ वीडियो कॉलिंग करते हुए फोन को खिड़की मे रख कर पंखे पर लटकी जो पूरी वीडियो अभियुक्त के मोबाइल से बरामद कर ली गई जिस वीडियो में अभियुक्त बहुत जोर-जोर से मुस्कुराता दिखाई दिया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हाईवे पर युवक पर तबातोड़ फायरिंग कर हत्या, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

मृतक की मां ने 9 अगस्त 2024 को थाना नाचनी में तहरीर दी जिसके आधार पर थाने में अभियुक्त मनोज कुमार लोहिया के विरूद्ध धारा 108/308 (4)/251 (3) बी.एन.एस. व 67 ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया . इसके बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: खुशियां मातम में बदली बरातियों को लेकर लौट रही जीप खाई में गिरी, तीन की मौत, 10 गंभीर घायल-देखे-VIDEO

अभियुक्त फरार चल रहा था जिस पर पिथौरागढ़ पुलिस ने 5 हजार का ईनाम भी घोषित किया था. पुलिस टीम ने अभियुक्त मनोज कुमार लोहिया को जेजे कॉलोनी थाना शुभाष प्लेस दिल्ली से गिरफ्तार सबसे गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें