हल्द्वानी: विश्व कैंसर दिवस पर लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट व हील फाउंडेशन ने चलाया जागरूकता अभियान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: विश्व कैंसर दिवस के मौके पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसके तहत हल्द्वानी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमोरी व वासुदेव लॉ कॉलेज लामाचौड द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट व हील फाउंडेशन के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया अवसर पर वासुदेव लॉ कॉलेज के अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर जोशी , एडवोकेट गौरव जोशी द्वारा जागरूक किया गया व सुमन रखोलिया अध्यापिका द्वारा भी अपने विचार रखे गए.
विश्व कैंसर दिवस एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है जो कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, इसकी रोकथाम को प्रोत्साहित करने और वैश्विक कैंसर महामारी से निपटने के लिए कार्रवाई करने हेतु हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है.

परिचर्चा में कहा कि कैंसर स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण से बीमारी का पता समय पर लग सकता है, जिससे उसके इलाज में मदद मिलती है। महिलाओं को स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर आदि के बारे में तो और भी सजग रहना चाहिए। व्यक्तिगत स्वच्छता भी जरूरी होती है। लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्यायाम और योग करने की आदत डालनी चाहिए। कहा कि यह विश्व कैंसर दिवस पूरी दुनिया को इस विषय पर एकजुट होने का मौका प्रदान करता है। ऐसे अवसरों पर लोगों को इस जटिल समस्या का सामना करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। विद्यार्थियों ने अभिभावकों से पान, बीड़ी गुटखा व तंबाकू आदि पदार्थों का त्याग करने की अपील की।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें