उत्तराखंड में आफत की बारिश कही बहते दिखे इंसान, तो कही बह कई गाये,नदी में बही दुकाने-देखे रोंगटे खड़े करने वाला-VIDEO

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार 11 अगस्त को मौसम विभाग ने तीन घंटे की बारिश का अलर्ट जारी किया था. इस दौरान देहरादून में जमकर बारिश हुई. तीन घंटे की बारिश में पूरा देहरादून शहर पानी-पानी हो गया था. नदी-नाले उफान पर आ गए थे, जिसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. वहीं बिंदाल नदी पुल के ऊपर तक भी पानी आ गया है. इसके अलावा एक वीडियो में कुछ मवेशी भी उफनते नाले में बहते हुए दिख रहे हैं.

देहरादून में भारी बारिश में तबाही मचाई है जहां नदी नाले उफान पर है, दिन में सड़क पर भारी पानी आने से स्कूटी सवार दंपति बह गया जहां लोगों ने मुश्किल से बचाया,
वही देहरादून में नलों में कई गौवंश बहती हुई दिखाई दिए. यही नहीं पहाड़ों पर हो रहे हैं बारिश के चलते नदी किनारे बनाया गया अस्थाई दुकान भी बह गई है.
वहीं मौसम विभाग ने आज अगले तीन घंटे यानी एक बजे से चार बजे तक बारिश को लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर जैसे मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, रानीखेत, कोटद्वार और इनके आस पास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा और तीव्र से बहुत तीव्र दौर/तूफान/बिजली गिरने की बहुत की आशंका है.


अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें