उत्तराखंड में एक अप्रैल से बिजली उपभोक्ताओं को लगेंगे नए दर विद्युत बिल के झटके , जानें क्या होंगी नई दरें
उत्तराखंड में बिजली की नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी विद्युत नियामक आयोग मार्च अंतिम सप्ताह में नई दरें लागू कर देगा जन सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दरों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राज्य में हर साल बिजली की दरें निर्धारित होती हैं इसी के तहत 1 अप्रैल से नए विद्युत दर लागू हो जाएंगे जिसके बाद उपभोक्ताओं को नए विद्युत दर का झटका लगेगा।
इसके लिए विद्युत नियामक आयोग ने जनसुनवलोगों से ऊर्जा निगम के बिजली दरें साढ़े पांच प्रतिशत बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर सुझाव और आपत्तियां मांगी है अब सुनवाई प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हालांकि आयोग ने पिछले कई समय से जनता के पक्ष को सुनते हुए अपना रुख नरम रखा है। फिलहाल ज्यादा क्या होगा मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी होगा
ऊर्जा निगम ने वर्ष 2021 में 13.25 प्रतिशत बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा था। आयोग ने बिजली दरों में 3.54 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की ऐसे में इस बार फिर एक बार विद्युत उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिल का झटका लगने जा रहा है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें