हल्द्वानी में महिला को बाघ ने बनाया निवाला लोगों ने सड़क पर लगाया जाम 2 महीने बाद सातवीं घटना
हल्द्वानी – हल्द्वानी के रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। महीने पहले 6 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले बाघ ने एक बार फिर से एक महिला को निवाला बनाया है। बाघ हमले से सातवीं मौत के बाद लोगों का आक्रोश व्याप्त है लोगों ने हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग पर महिला का शव रखकर बाघ की मारने की मांग कर रहे गुरुवार को फतेहपुर रेंज में लामाचौड क्षेत्र बाघ ने एक महिला को शिकार बनाया।
मौके पर फतेहपुर रेंज के रेंजर ख्याली राम है जो की लोगो को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, साथ ही एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह और वन महकमें के अन्य अधिकारी घटना स्थल को पहुंच लोगों को समझाने बुझाने का काम कर रहे लेकिन नाराज ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है।
बताया जा रहा है कि लामाचौड निवासी महिला नंदी देवी पनियाली के पास जंगल में घास लेने गई इस दौरान जंगल में घात लगाए महिला को बाघ ने अपना निवाला बना दिया, जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया क्योंकि ग्रामीण लगातार बाघ के आतंक से परेशान होकर वन विभाग से अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाते हुए आ रहे हैं वन विभाग बाघ को पकड़ने में नाकामयाब है। फतेहपुर रेंज में बाघ ने पूर्व में 6 लोगों को अपना निवाला बना चुका है बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग 1 महीने तक शिकारियों के दल के साथ जंगल में अभियान भी चलाया लेकिन बाघ पकड़ से बाहर रहा शिकारियों का दल वापस चला गया ऐसे में एक बार बाघ ने फिर से एक महिला को अपना निवाला बनाया है। ऐसे में लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड:इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, पति छोड़ प्रेमी के घर पहुंची महिला, जमकर हुआ बवाल, जानें पूरा मामला
उत्तराखंड:नर्सिंग की छात्रा से हैवानियत पुलीस जांच में जुटी
नैनीताल:भवाली में 100 से अधिक लोगों ने कराई निःशुल्क स्वास्थ्य जांच,डॉ. अभिनव असवाल मरीजो को दी सलाह-VIDEO
Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO