हल्द्वानी: एक्शन में SSP प्रहलाद नारायण मीणा मौके पर पहुँच ज्वेलर्स शोरूम सुरक्षा व्यवस्था को परखा,देखे क्या कहा-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – दिनों दिनदहाड़े हरिद्वार में ज्वैलरी शॉप
में हुई करोड़ों रुपए की ज्वैलरी लूट की घटना के बाद नैनीताल जिले में भी पुलिस अलर्ट मोड में है. दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सरकार विपक्ष के निशाने पर है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंघानी पुलिस व्यवस्था को और चाचा बंद करने के निर्देश भी जारी किया है.इसी के तहत नैनीताल पुलिस लगातार दो दिनों से ज्वैलरी शॉप में चैकिंग अभियान चला रही है.

गुरुवार को हल्द्वानी- नैनीताल रोड पर नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ज्वैलरी शोरूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं को रखने के लिए ज्वेलरी शोरूम पहुंचे जहां ज्वेलर्स कारोबारी द्वारा लापरवाही बढ़ती जा रही है जहां एसपी ने पाया कि शोरूम संचालकों के पास पर्याप्त और उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे नहीं पाएंगे इसके अलावा शोरूम के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड के असलहे भी प्रॉपर तरीके से काम नहीं कर रहे हैं. वहीं कमियां मिलने पर ज्वैलर्स को सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने को कहा गया है.


इसके अलावा गुरुवार को एसएसपी ने शहर के ज्वेलर्स के साथ बैठक कर दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए इसके अलावा दुकानों में इमरजेंसी अलार्म भी लगाने को कहा है जिससे कि घटना के समय अलार्म के माध्यम से इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाई जा सके.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:ट्रैक पर पेट्रोलिंग करते दो रेलकर्मी ट्रेन से कटे, हुईं दर्दनाक मौत

एसएसपी मीणा ने ज्वैलरी शॉप के मालिकों को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम होने के साथ सुरक्षा गार्ड बंदूकधारी होना चाहिए. इमरजेंसी अलार्म की भी 24 घंटा व्यवस्था होनी चाहिए.24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी अंदर और बाहर होनी चाहिए. ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने पर सीसीटीवी कैमरे से मदद ली जा सके.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:ट्रैक पर पेट्रोलिंग करते दो रेलकर्मी ट्रेन से कटे, हुईं दर्दनाक मौत

चैकिंग के दौरान एसएसपी नैनीताल मीणा ने सीसीटीवी कैमरे के नाईट विजन में काम कर रहे हैं या नहीं, सुरक्षा गार्डों के पास हथियार ठीक है या नहीं, अलर्ट के लिए अलार्म व्यवस्था है या नहीं जैसी कई चीजों को जांचा है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें