हल्द्वानी:नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में आ रहे है गृह मंत्री अमित शाह, प्रशासन तैयारी में जुटा
देहरादून: उत्तराखंड में नेशनल गेम का आयोजन हो रहा है मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नेशनल गेम्स में व्यवस्थाओं का जायजा लेने नेशनल गेम्स के सबसे बड़े वेन्यू महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज पहुंचे. सीएम ने खिलाड़ियों से मुलाकात की. खिलाड़ियों के लिए खाना परोसा और उनके साथ भोजन भी किया. उन्होंने नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी के बारे में भी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हो रहे नेशनल गेम ऐतिहासिक है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल गेम का शुभारंभ किया था और 14 फरवरी समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचेंगे. समापन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन तैयारी में जुट गया है.
सीएम धामी ने कहा कि खिलाड़ी उत्तराखंड से अच्छा अनुभव लेकर जाएं, यही उनकी कोशिश है. खिलाड़ी यहां मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट हैं. राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के हल्द्वानी में होने वाले समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. शाह ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.
इसके बाद सीएम खिलाड़ियों के लिए बनी मेस में पहुंचे. यहां विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ी भोजन कर रहे थे. धामी ने अधिकारियों से खाने का मैन्यू पूछा. खिलाड़ियों से इसकी गुणवत्ता की जानकारी ली.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें