Uttarakhand News:12 अक्टूबर को अगर अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ पहाड़ों पर जा रहे हैं तो खबर आपके, नहीं तो उठानी पड़ेगी फजीहत

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आ रही है 12 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ आएंगे ऐसे में उनके कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर रही है । अल्मोड़ा में दिनांक- 12.10.2023 को जनपद के जागेश्वर धाम में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जनपद में वाहनों के आवागमन हेतु डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जंगल में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, तराई केंद्रीय वन प्रभाग में लकड़ी तस्करो और वन कर्मियों की फायरिंग, LIVE वीडियो आया सामने-देखे-VIDEO

जिसमें डायवर्जन प्लान दिनांक 11.10.2023 की रात्रि 11:55 बजे से लागू होगा, जो वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगा। ट्रैफिक डायवर्जन प्लान निम्नवत है

1-हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन भीमताल-खुटानी- शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भीषण लैंडस्लाइड, भरभराकर गिरा पहाड़, हाईवे हुआ बंद,LIVE वीडियो आया सामने-VIDEO

2-नैनीताल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन भवाली-खुटानी- शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।

3-पिथौरागढ़ से हल्द्वानी/नैनीताल को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सुवाखान- लमगड़ा छड़ौजा तिराहा- शहरफाटक-खुटानी-भीमताल होते हुए जायेंगे।

4-अल्मोड़ा/रानीखेत से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सिकुड़ा बैण्ड-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।

5-पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा आने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सुवाखान-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सिकुड़ा बैण्ड होते हुए आयेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने BJP विधायक के भाई से 40 कारतूस किया बरामद , विधायक ने दी सफाई कारतूस भाई के लाइसेंसी रिवाल्वर के -देखे VIDEO

6-धौलछीना/बाड़ेछीना/पेटशाल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन बाड़ेछीना तिराहा-पेटशाल- बमनस्वाल- सुवाखान होते हुए जायेंगे।

7-हल्द्वानी /नैनीताल से अल्मोड़ा/बागेश्वर/ताकुला/कौसानी को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन पूर्व की तरह आवागमन करेंगे।

Advertisements
Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें