Uttarakhand News:12 अक्टूबर को अगर अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ पहाड़ों पर जा रहे हैं तो खबर आपके, नहीं तो उठानी पड़ेगी फजीहत
अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आ रही है 12 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ आएंगे ऐसे में उनके कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर रही है । अल्मोड़ा में दिनांक- 12.10.2023 को जनपद के जागेश्वर धाम में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जनपद में वाहनों के आवागमन हेतु डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।
जिसमें डायवर्जन प्लान दिनांक 11.10.2023 की रात्रि 11:55 बजे से लागू होगा, जो वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगा। ट्रैफिक डायवर्जन प्लान निम्नवत है
1-हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन भीमताल-खुटानी- शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
2-नैनीताल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन भवाली-खुटानी- शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
3-पिथौरागढ़ से हल्द्वानी/नैनीताल को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सुवाखान- लमगड़ा छड़ौजा तिराहा- शहरफाटक-खुटानी-भीमताल होते हुए जायेंगे।
4-अल्मोड़ा/रानीखेत से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सिकुड़ा बैण्ड-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
5-पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा आने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सुवाखान-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सिकुड़ा बैण्ड होते हुए आयेंगे।
6-धौलछीना/बाड़ेछीना/पेटशाल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन बाड़ेछीना तिराहा-पेटशाल- बमनस्वाल- सुवाखान होते हुए जायेंगे।
7-हल्द्वानी /नैनीताल से अल्मोड़ा/बागेश्वर/ताकुला/कौसानी को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन पूर्व की तरह आवागमन करेंगे।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें