उत्तराखंड: चंपावत में भारी बरसात मंदिर का दो मंजिल धर्मशाला गिरा,वीडियो आया सामने-VIDEO

ख़बर शेयर करें

चंपावत: पिछले 48 घंटे से कुमाऊँ मंडल में भारी बरसात हो रही है बरसात से सबसे ज्यादा नुकसान चंपावत और नैनीताल जनपद में देखा गया है चंपावत जनपद से एक वीडियो सामने आया है जहां भींगराडा में एड़ी बालकृष्ण मन्दिर का दो मंजिला धर्मशाला बारिश से जमीदोंज हो गया है गनीमत रही की समय रहते धर्मशाला को खाली कर लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. धर्मशाला गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

गुरुवार से प्रदेश में हो रही लगातार बारिश/अतिवृष्टि के मध्येनजर पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअली चंपावत के मंडल के अधिकारियों/जिलाधिकारियों से आपदा से संबंधित जानकारी ली.
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने तथा राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से भी भारी बारिश के चलते संभावित आपदाओं के दृष्टिगत सावधानी बरतने तथा सुरक्षित स्थलों पर रहने की अपील की है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर शराब लेने पहुंचे DM, सेल्समैन ने 20 रुपये ज्यादा लेकर दी बोतल और फिर…देखे-VIDEO


जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे से जिले में हो रही लगातार बारिश के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जनपद के मैदानी क्षेत्र टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र में जल भराव की स्थिति के मध्यनजर एतियातन सतर्कता बरती जाए. बंद सड़क मार्ग को त्वरित रिस्पांस देते हुए खोला जाए. जहां विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं जिससे विद्युत सेवा बाधित हो रही है उसमें तुरंत कार्यवाही करते हुए विद्युत पोलों को सही कर उनमें विद्युत स्टोरेज कराई जाए. प्रभावितों तथा जो लोग मार्ग में फंसे हैं उनके जलपान भोजन/जल पान तथा रैन बसेरों में रहने की व्यवस्था आदि की जाए.
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि एनएच में लगातार मलवा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो रहा है. सड़क मार्ग बंद होने पर उन्हें तत्काल खोले जाने हेतु जेसीबी व लोडर आदि मशीनों के साथ ही ऑपरेटर एवम कार्मिकों की भी तैनाती की गई है.जिलाधिकारी ने अवगत कार्य की जनपद में फंसे लगभग डेढ़ सौ लोगों की व्यवस्था रैन बेसरों में की गई है.जहां उनके भोजन/ जलपान आदि की व्यवस्था की गई है. जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद की समस्त तहसीलों में आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहे हैं.जिलाधिकारी ने भारी बारिश से जिले में हुए नुकसान की भी जानकारी व किए जा रहे राहत व बचाव कार्यों के बारे में अवगत कराया.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें