हल्द्वानी: वन आरक्षी भर्ती महिलाओं ने दिखाया दम 272 महिलाओं ने 14 किलोमीटर की लगाई दौड़

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: उत्तराखंड में वन आरक्षी भर्ती की शारीरिक परीक्षा हल्द्वानी में शुरू हो गई है। दो दिवसीय वन आरक्षी शारीरिक परीक्षा में पहले दिन महिला अभ्यर्थियों ने भर्ती में प्रतिभाग किया जिसमें कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में 296 महिला अभ्यर्थियों ने वन आरक्षी की भर्ती के लिए आवेदन किया था जिसमें 272 महिला अभ्यर्थी ही शारीरिक दक्षता में भाग लेने के लिए पहुंची है। कल पुरुषों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी पहली बार डिजिटल तरीके से शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जा रही है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव ने बताया कि प्रदेश में 2346 आवेदकों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है। वहीं दूसरे चरण की शुरुआत हल्द्वानी में हुई है अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में कुमाऊं मंडल के छह जिलों से पहुंची महिला अभ्यर्थियों की 14 किलोमीटर दौड़ कराई गई। उन्होंने बताया कि भर्ती परीक्षा पूरी पारदर्शिता और डिजिटल तरीके से कराई जा रही है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें