हल्द्वानी: दुष्कर्म के आरोपी फरार चल रहे मुकेश बोरा के मददगारों के खिलाफ होगी मुकदमा दर्ज,परिवहन विभाग का अधिकारी निकाला मददगार
हल्द्वानी: लालकुआं में विधवा महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा 23 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मुकेश बोरा का हाईकोर्ट से गैर जमानती वारंट याचिका खारिज होने के बाद से मुकेश बोरा अंडरग्राउंड हो चुका है पुलिस की आधा दर्जन टीमें मुकेश बोरा की की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है लेकिन मुकेश बोरा पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है इसके बाद अब पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो.
मुकेश बोरा को भागने और उसकी आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने के मामले में कई लोगों के नाम शामिल आ चुके हैं. जिसमें नैनीताल जिले के रहने वाले उधम सिंह नगर परिवहन विभाग में तैनात एक परिवहन विभाग का अधिकारी और उसके पत्नी के नाम सामने आए हैं जो राजनीतिक से जुड़ी हुई है.
इसके अलावा पुलिस के जांच में दूध संघ के कुछ कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं जिसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक कि मुकेश बोरा की तलाश के लिए पुलिस की टीम में लगी हुई है जगह-जगह दबिश भी दे रही है मददगारों में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस मुकेश बोरा को फाइनेंशियल मदद देने वाले लोगों को भी तलाश रही है. मुकेश बोरा के अकाउंट पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने जा रही है जिन्होंने मुकेश बोरा को भागने में मदद की और उसे वित्तीय मदद पहुंचाई.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें