हल्द्वानी: दुष्कर्म के आरोपी फरार चल रहे मुकेश बोरा के मददगारों के खिलाफ होगी मुकदमा दर्ज,परिवहन विभाग का अधिकारी निकाला मददगार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: लालकुआं में विधवा महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा 23 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मुकेश बोरा का हाईकोर्ट से गैर जमानती वारंट याचिका खारिज होने के बाद से मुकेश बोरा अंडरग्राउंड हो चुका है पुलिस की आधा दर्जन टीमें मुकेश बोरा की की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है लेकिन मुकेश बोरा पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है इसके बाद अब पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो.
मुकेश बोरा को भागने और उसकी आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने के मामले में कई लोगों के नाम शामिल आ चुके हैं. जिसमें नैनीताल जिले के रहने वाले उधम सिंह नगर परिवहन विभाग में तैनात एक परिवहन विभाग का अधिकारी और उसके पत्नी के नाम सामने आए हैं जो राजनीतिक से जुड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें 👉  Kumaun News: पहाड़ की पीड़ा,बीमार महिला को 12 किमी पैदल और पीठ पर लादकर पहुंचाया अस्पताल,-VIDEO

इसके अलावा पुलिस के जांच में दूध संघ के कुछ कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं जिसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक कि मुकेश बोरा की तलाश के लिए पुलिस की टीम में लगी हुई है जगह-जगह दबिश भी दे रही है मददगारों में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  Kumaun News: पहाड़ की पीड़ा,बीमार महिला को 12 किमी पैदल और पीठ पर लादकर पहुंचाया अस्पताल,-VIDEO


पुलिस मुकेश बोरा को फाइनेंशियल मदद देने वाले लोगों को भी तलाश रही है. मुकेश बोरा के अकाउंट पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने जा रही है जिन्होंने मुकेश बोरा को भागने में मदद की और उसे वित्तीय मदद पहुंचाई.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें