Haldwani News:लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए BJP प्रेमनाथ पंडित को बनाया प्रत्याशी,कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
हल्द्वानी:लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रेमनाथ पंडित को अपना प्रत्याशी बनाया है, प्रेमनाथ पंडित को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है. प्रेम नाथ पंडित पिछले 30 सालों से अधिक राजनीतिक में सक्रिय है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए पिछले 30 सालों से काम करते आ रहे हैं पूर्व में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष व सभासद रह चुके हैं . इसके अलावा जिले में ओबीसी मोर्चा के साथ-साथ बीजेपी के कई पदों पर रहते हुए पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.
53 वर्षीय प्रेम नाथ वर्ष 1973 से लालकुआं में निवास करते हुए लालकुआं के प्रतिष्ठित व्यवसाई है उनकी पत्नी राजलक्ष्मी पंडित नगर पंचायत के दो बार सभासद रह चुकी है और उनकी पत्नी भी राजनीति में सक्रिय है और भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा के कई पदों पर रह चुकी हैं.
भारतीय जनता पार्टी के टिकट दिए जाने के बाद से कार्यकर्ताओं में जहां खुशी की लहर है.
प्रेमनाथ पंडित ने कहा कि पार्टी ने उनके ऊपर विश्वास किया है और पार्टी के उम्मीद पर खरा उतरेंगे और सीट को जीतकर भारतीय जनता पार्टी के झोली में डालेंगे.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें