हल्द्वानी: सफेद राशन कार्ड धारकों को मंत्री रेखा आर्य की चेतावनी, अपात्र सफेद कार्ड धारक कार्ड को करें वापस नहीं तो होगा मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: महिला सशक्तिकरण और बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य हल्द्वानी पहुंची जहां सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य के अंदर गरीबों को वितरित कि जाने वाली खाद्य सामग्री में बिल्कुल भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होने कहा कि राज्य सरकार गरीबों का राशन हड़पने वाले फर्जी और अपात्र कार्ड धारकों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उनसे अब तक लिये गए राशन की वापसी करने की भी तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Gold Silver Price: शादी सीजन में बढ़ी सोने-चांदी की डिमांड, जानिए आज सोना चांदी के रेट

उन्होने कहा कि फर्जी राशन कार्ड से खाद्य सामग्री लेने वाले लोगो से राशन कार्ड जमा करने के लिए 10 दिनों की छूट दी जा रही है। कार्ड धारकों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर अपात्र कार्ड धारकों के खिलाफ शिकायत की जा सकती है जिसकी सूचना खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा गोपनीय रखी जायेगी। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में लिंगानुपात पर बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान पर बल दिया जा रहा है।

उन्होंने नैनीताल जिले में बेहतर लिंगानुपात होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि उत्तराखंड राज्य के अंदर बेटियों के लिए चलाई जा रही योजना से अभिभावकों को उनकी बेटी बोझ नहीं लगेगी तथा उनकी शिक्षा-दीक्षा में अग्रेत्तर वृद्धि हो सकेगी।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें