हल्द्वानी: मर्दानी शोहदे पर पड़ी भारी, बीच सड़क कर दी खातिरदारी, सलाखों में गुजरी पूरी रात सारी


हल्द्वानी:महिला दिवस की पूर्व संध्या पर हल्द्वानी की एक मर्दानी ने शोहदे को खूब सबक सिखाया. मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र का है जहां राह से गुजरी स्कूटी सवार महिला को शोहदे ने फिर छेड़ा तो महिला ने उसकी बीच सड़क धुनाई कर दी।. एक के बाद कई थप्पड़ उसके गाल पर जड़ दिए और फिर पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस शोहदे को पड़कर कोतवाली ले आई जहां पूरी रात शोहदे को हवालात में गुजारनी पड़ी. उसने लिखित में माफी मांगी और पांच सौ रुपए का पुलिस चालान भरने के बाद वह हवालात से बाहर आया
पुलिस के मुताबिक मुताबिक आरोपी रामपुर रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास मोमो का ठेला लगाता है आरोपी महिला को लंबे समय से परेशान कर रहा था और पहले भी छोड़ चुका था शनिवार देर शाम हो जब वह उसके ठेले के सामने से गुजरी तो मोमो वाले ने उस पर कमेंट किए.आरोपी से परेशान महिला ने तुरंत ही अपनी स्कूटी रोकी और मोमो वाले को पकड़ लिए मोमो वाले को अंदाजा नहीं था ऐसा हो जाएगा. इसके बाद तो महिला ने उसे पीटना शुरू कर दिया एक के बाद एक कई थप्पड़ और चप्पल जड़ दिए.
मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आरोपी वहां से भाग नहीं पाया. जिसके बाद महिला ने फोन कर पुलिस को मौके पर बुलाया और आरोपी को उनके सुपुर्द कर दिया.आरोपी को पूरी रात हवालात में गुजारनी पड़ी जिसके बाद उसने लिखित में माफी मांगी.पुलिस ने आरोपी को 500 रुपए का चालान कर सुबह छोड़ दिया.महिला का कहना है कि आरोपी उसे परेशान करने के साथ क्षेत्र में बदनाम भी कर रहा था. कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी को भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की हिदायत दी गई है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें