हल्द्वानी: लालकुआं और हल्द्वानी हॉट सीट पर भाजपा घोषित नहीं कर पाई प्रत्याशी जानिए क्यों फसा पेंच
हल्द्वानी: लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने 59 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं कुमाऊं मंडल के 29 सीटों में 24 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा की गई है जबकि 5 सीटों पर घोषणा नहीं हो पाई है जिसमें हल्द्वानी, लालकुआं ,जागेश्वर, रानीखेत रुद्रपुर सीट पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की नाम की घोषणा नहीं की है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन सीटों पर अब फिर से मंथन होगा जिसके बाद ही इन सीटों पर प्रत्याशी घोषित होंगे। भारतीय जनता पार्टी अब इन सीटों पर फिर से मंथन कर प्रत्याशी की तलाश करेगी,
बात हल्द्वानी की करें तो यहां से प्रबल दावेदार दो बार के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन हल्द्वानी सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट होने के चलते संभवत बीजेपी कांग्रेस उम्मीदवार की इंतजार में यहां से टिकट की घोषणा नहीं किया है या हो सकता है कि किसी और की टिकट देने पर विचार किया जा सके।
लालकुआं विधानसभा सीट की करें तो वर्तमान विधायक नवीन दुम्का टिकट में सबसे आगे चल रहे थे लेकिन लालकुआं विधानसभा सीट पर पेच फंसा हुआ है, क्योंकि इस सीट पर कई ऐसे भाजपा के संभावित दावेदार हैं जो बीजेपी हाईकमान से अपना ताल्लुक रखते हैं या बड़े नेताओं के रिश्तेदार हैं जो काफी दिनों से क्षेत्र में प्रचार प्रसार में भी जुटे हुए है, ऐसे में इस सीट पर प्रत्याशी चयन में निर्णय ना होने के कारण माना जा सकता है,
लेकिन कुमाऊ के इन दोनों हॉट सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी का चयन नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें